अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद की बैठक संपन्न

अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद की बैठक संपन्न

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय स्थित जननायक कर्पूरी मंच में मंगलवार को अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद ( पंजीकृत ) की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सिकंदर पासवान ने एव मंच संचालन शिक्षक, मिथिलेश पासवान ने किया. इस कमिटी को गठन करने हेतु मगध प्रमंडल अध्यक्ष, देवानंद पासवान, मगध प्रमंडल प्रवक्ता, दिलीप पासवान तथा प्रचार प्रसार मंत्री, सुदेश पासवान मौजूद रहे. इस बैठक में जिलाध्यक्ष, सिकंदर पासवान ने उपस्थित सभी लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि कमिटी द्वारा दिया गया पद को हम संगठन, समाज उत्थान, जनकल्याणकारी उद्देश्यों की पूर्ति, संगठन मजबूती हेतु इमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक, लगन से हमेशा कार्य करते रहेंगे. 

.कार्यक्रम में संस्था की विस्तार हेतु उपस्थित लगभग सभी लोगों को जिम्मेवारियां भी दी गई, जिसमें मुखिया श्याम बिहारी को कार्यकारिणी अध्यक्ष, अरविंद कुमार पासवान, पूर्व मुखिया ओबरा, शशि भूषण पासवान, अंबा निवासी, विसुनपत पासवान एवं पूर्व प्रमुख दाउदनगर, राजेंद्र पासवान इन चारों लोगों पर भरोसा करते हुए जिला उपाध्यक्ष बनाते हुए जिम्मेवारी दी गई.

वही घेउरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि, जितेंद्र पासवान, पूर्व पंचायत समिति बारूण, योगेंद्र पासवान एवं कुटुंबा निवासी, सरुल पासवान इन तीनों को महासचिव बनाकर जिम्मेदारी दी गई. रफीगंज निवासी, युगेश पासवान, बारुण निवासी, शशि भूषण पासवान, कुटुंबा निवासी, दिनेश पासवान एवं वरीय अधिवक्ता, अवधेश पासवान को उप महासचिव बनाकर जिम्मेवारी दी गई. साथ ही बारुण निवासी बाल्मीकि पासवान को सांस्कृतिक मंत्री, औरंगाबाद निवासी, धर्मेंद्र पासवान को प्रचार एवं सूचना मंत्री एवं औरंगाबाद निवासी, प्रिंस कुमार को भी प्रचार एवं सूचना मंत्री बनाकर ही संगठन में जिम्मेवारी दी गई. 

ध्यातव्य हो कि कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना, युवाओं को जागरूक एवं संगठित करना, समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा से जोड़ना, नशा मुक्त समाज का स्थापना करना जैसी महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी कार्य करना ही है.