दुनियाभर में रईसी में सबसे आगे है हसनल बोलकियाह

2250 करोड़ का महल, सोने का प्लेन, काफिले में 7000 कार और भी बहुत कुछ

दुनियाभर में रईसी में सबसे आगे है हसनल बोलकियाह
Richest man in the world Hasanal Bolkiah

Sultan of Brunei: दुनिया में एक से बढ़कर एक राजा-महाराजा, नवाब, बादशाह और सुल्तान हुए. लेकिन, लोकतांत्रिक व्यवस्था आने के बाद इनकी हुकूमत चली गई. हालांकि, दुनिया में कुछ मुल्क ऐसे हैं जहां आज भी शाही हुकुमत कायम है. हम आपको एक ऐसे देश और सुल्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी दौलत और शान ओ शौकात के आगे अच्छे-अच्छे अमीरों की सारी अकड़ निकल जाए.

इस देश का नाम ब्रुनेई और इसके सुल्तान हैं हसनल बोलकियाह, जिन्हें दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है. अपनी रईसी और शान ओ शौकत के लिए ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकियाह पूरी दुनिया में मशहूर हैं. आइये आपको बताते हैं इनके शाही खजाने में क्या-क्या है.

2250 करोड़ का महल :

ब्रुनेई के सुल्तान के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह देश बोर्नियो द्वीप पर स्थित है और इसकी राजधानी बंदर सेरी बेगवान है. वैसे तो यह एक छोटा-सा देश है लेकिन बेहद अमीर है, क्योंकि यहां प्रचुर मात्रा में तेल और गैस के भंडार हैं और यही सुल्तान की आय का सबसे बड़ा स्रोत है.

ब्रुनेई की राजधानी में ही सुल्तान हसनल बोलकियाह का निवास स्थान ‘इस्ताना नुरुल इमान महल’ स्थित है. इस शाही पैलेस को 1984 में देश की आजादी (ब्रिटिश शासन से) की याद में बनाया गया था. खास बात है कि यह दुनिया के सबसे बड़े महल के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है, जो 2 मिलियन वर्ग फीट में फैला है.

1700 कमरे और 7000 कार :

इस महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है. जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक हसनल बोलकिया के इस्ताना नुरुल इमान पैलेस की कीमत 2550 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इस महल में पाँच स्विमिंग पूल, 257 स्नानघर और 1700 से अधिक कमरे हैं. इसके अलावा 110 गैरेज हैं.

सुल्तान हसनल बोलकियाह की रईसी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने प्लेन पर 3000 करोड़ रुपये खर्च किए. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तान ने अपने इस्तेमाल के लिए बोइंग 747 में करीब $400 मिलियन का निवेश किया था. गोल्डन कलर के इस प्लेन की साज-सज्जा पर $120 मिलियन खर्च किए गए.

5 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति :

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रुनेई के सुल्तान के पास दुनिया में दुर्लभ कारों का सबसे बड़ा कलेक्शन है. इसमें सोने की रोल्स-रॉयस भी शामिल है. ब्रुनेई के 29वें सुल्तान के पास लगभग 7,000 वाहनों का काफिला है, जिसका कुल अनुमानित मूल्य 5 अरब डॉलर से अधिक है. इनमें 300 फेरारी और 500 रोल्स रॉयस शामिल हैं.

इंडिया टाइम्स के अनुसार, 30 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ, हसनल बोलकियाह को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. सुल्तान ने 2017 में अपनी 50 वीं वर्षगांठ मनाई और इस तरह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट बन गए.

(Except for the headline, this story has not been edited by ismatimes staff and is published from a syndicated feed.)