स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय परिसर जहानाबाद में स्वामी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय परिसर जहानाबाद में स्वामी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
अजय कुमार पाण्डेय :
जहानाबाद: ( बिहार ) रविवार दिनांक 26 जुन 2022 को स्थानीय स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय में भारतीय संगठित किसान आंदोलन के जनक रहे एवम् एक साथ सामाजिक तथा आध्यात्मिक मुक्ति की बात करने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर महाविद्यालय के एन0एस0एस0 कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर कृष्णानंद ने महाविद्यालय परिसरपर में स्थापित स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती विराट कृषक चेतना के मुखर स्वर थे, जिसकी अनु गूँज अब भी सुनाई देती है। भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष को संपूर्णता प्रदान करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में वित्तेक्षक डॉक्टर श्रीनाथ शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी, सुबोध कुमार सुमन, समरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य शैक्षणिक व गैर - शैक्षणिक सदस्य भी काफी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसकी जानकारी प्रेस - विज्ञप्ति के माध्यम से स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय, जहानाबाद के मीडिया समन्वयक, नीरज कुमार ने भी दी है!