मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत ओबरा में दो स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के मुखिया हुए सम्मानित

मेरा माटी, मेरा देश अभियान के तहत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने ओबरा में दो स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के मुखिया को किया सम्मानित

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत ओबरा में दो स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के मुखिया हुए सम्मानित
dr-prem-kumar-in-Mera Mati Mera Desh campaign-ismatimes

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान करने राज्य भ्रमण पर निकले हुए भाजपा के वरीय नेता, बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री व बिहार विधानसभा विरासत विकास समिति के सभापति डॉक्टर प्रेम कुमार ने शनिवार दिनांक - 12 अगस्त 2023 को देर शाम ओबरा पहुंचे. जहां पहुंचने पर वे ओबरा के स्वतंत्रता सेनानी रह चुके स्वर्गीय देवनारायण लाल के घर पहुंचे. स्वर्गीय देवनारायण लाल के परिजनों से मुलाकात की.

परिवार की मुखिया स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवनारायण लाल की पुत्रवधु शिक्षिका, दमयंती कुंवर को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही उन्होने परिजनों से स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवनारायण लाल के आजादी की लड़ाई में संघर्षों की भी दास्तान सुनी. तब परिजनों ने भी उन्हे बताया कि देवनारायण लाल व्यवसायी थे. उनका कोलकात्ता स्थित बडा बाजार में कपड़ा का कारोबार था. वे बड़ा बाजार में कपड़ा व्यवसायी सभा के महामंत्री भी थे. देश की आजादी की लड़ाई में सहयोग हेतु उन्होने बड़ा बाजार के व्यवसायियों को एकजुट किया. उनके एक आह्वान पर जरूरत पड़ने पर आजादी के दीवानों की बड़ा बाजार के व्यवसायी दिल खोलकर आर्थिक़ सहयोग भी किया करते थे.

इसी बीच जब महात्मा गांधी के आह्वान पर उनके नेतृत्व में बड़ा बाजार के व्यवसायियों ने विदेशी कपड़ों की होली जलाई. उन्होने सविनय अवज्ञा आंदोलन में खुलकर भाग लिया. उनकी स्वतंत्रता को लेकर बड़ा बाजार के व्यवसायियों के बीच चलाई जा रही गतिविधियां ब्रिटिश हुकुमत को खटकने लगी. आखिरकार सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन यानी अगस्त क्रांति के दौरान उन्हे गिरफ्तार कर जेल में भी ठूंस दिया गया. अंग्रेजों ने उन्हे अलीपुर सेंट्रल जेल में कठोर यातनाएं भी दी.

ब्रिटिश हुकुमत द्वारा उन्हे दी गई यातनाओं का अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है, कि वें जब अपने शरीर से कपड़े उतारते थे. तब उनकी पीठ पर हंटर के वार से चमड़ी फट जाने के गहरे दाग दिखाई दिया करता था. जेल जाने से उनका व्यापार चौपट हो गया. उनके पैतृक घर पर रह रहे परिवार को खाने पीने के भी लाले पड़ गये. इस दौरान उनके साथी व्यवसायियों ने परिवार की मदद की. इसी दौरान करीब दो साल तक वें जेल में रहे. जेल से रिहा होने के बाद भी वे आजादी के अंदोलन से कभी पीछे नही हटे. भूमिगत रहकर भी वे आजादी के आंदोलन में तब तक भाग लेते रहे. जब - तक की देश आजाद नही हो गया. देश को आजाद होने के बाद उन्होने अपना व्यापार फिर से खड़ा करने की कोशिश की. लेकिन अर्थ अभाव में उन्हे सफलता नही मिली. इस स्थिति में वे अपने पैतृक गांव ओबरा में ही आकर रहने लगे.

अंग्रेजों द्वारा दी गई कठोर यातना के कारण आजादी के बाद वे अधिक दिन तक जीवित नही रह सके. लेकिन मृत्यु से पहले वे स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन के लिए आवेदन कर गए थे. जो उनकी मृत्यु के बाद स्वीकृत हुआ. उनकी मृत्यु के बाद यह पेंशन उनकी पत्नी राधा देवी को स्वीकृत हुआ. जो उन्हे उनके जीवनकाल तक मिलता रहा. यही पेंशन स्वतंत्रता सेनानी के परिवार का सहारा बना, और परिवार के सदस्यगण पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो पाये.

तब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर प्रेम कुमार ने इन बातों को सुनकर भाव विभोर भी हो उठे. तब उन्होने कहा कि आपके परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य योगदान दिया है. इस तरह के योगदान के लिए पूरा देश स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों का कृतज्ञ है. मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत भाजपा शहीदों के गांव की मिट्टी का नमन कर रही है. वीर शहीदों का वंदन कर रही है. स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार का सम्मान कर रही है.

इसी कड़ी में मैं आपके घर पर भी आया हूं. यहां आकर आपके परिवार के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवनारायण लाल के आजादी की लड़ाई में योगदान को जानकर हम सभी भाजपा कार्यकर्ता अभिभूत है. फिर यहां के बाद डॉक्टर प्रेम कुमार स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम प्रसाद के घर पर भी पहुंचे, और उनके पुत्र लोकनाथ प्रसाद को भी सम्मानित किया. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवनारायण लाल के पौत्र महेश कुमार, शिक्षक अजय कुमार, पौत्र वधु, रेणु गुप्ता, नेहा कुमारी, शिक्षिका सुषमा गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री, संजय गुप्ता, ओबरा मंडल अध्यक्ष, मनोज कुमार उर्फ पप्पू अग्रवाल, उपाध्यक्ष, विनोद नाग, सुबोध चंद्रवंशी, शिव शंकर प्रसाद, बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, मंगलेश कुमार, दिलीप कुमार जायसवाल, विजय निराला, सुधीर चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र विस्तारक रामप्रकाश पाण्डेय इत्यादि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

ध्यातव्य हो कि इसके पूर्व ओबरा पहुंचने पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर प्रेम कुमार को ओबरा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद उन्होने ओबरा बाजार के विभिन्न मुहल्लों में अपने समाज और जाति के लोगो से भी मिला. उन्हे 2045 तक विकसित एवं सशक्त भारत बनाने के लिए भाजपा संकल्प की भी जानकारी दी.

कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जयकारे लगाए. जयकारा लगाते कार्यकताओं के साथ ओबरा बाजार के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर प्रेम कुमार स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवनारायण लाल एवं स्वर्गीय राम प्रसाद के घर पहुंचे, और दोनों परिवार के मुखिया को सम्मानित भी किया. ध्यातव्य हो कि ओबरा पहुंचने से पूर्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर प्रेम कुमार ने जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित सर्किट हाउस में भी एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें भाजपा के करीब करीब लोग उपस्थित रहे, और आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वर्तमान बिहार में चल रही सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब एन0डी0ए0 कार्यकाल में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे.

उस वक्त बिहार - सरकार के उद्योग मंत्री, माननीय शाहनवाज हुसैन थे. तब बिहार में उद्योग का अच्छा माहौल बन रहा था. उद्योगपति भी बिहार आने के लिए इच्छुक हो गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को लगा कि अब तो भाजपा अपना श्रेय ले लेगी. इसीलिए बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नाता तोड़कर पुनः बिहार को जंगलराज की ओर लेकर चल पड़े.

इसके बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर प्रेम कुमार ने बिहार में लगातार हो रही हत्याएं, बलात्कार, चोरी, डकैती, छिनतई की घटनाएं का भी डाटा पेश किया. भ्रष्टाचार मुद्दे पर भी बिहार सरकार को घेरा, और कहा कि भाजपा का शिष्टमंडल इन्हीं सब मुद्दों पर बिहार के माननीय राज्यपाल से 13 अगस्त 2023 को मिलकर ज्ञापन भी सौंपेंगे.

ध्यातव्य हो कि सर्किट हाउस औरंगाबाद के आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि, आलोक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह के साथ - साथ भाजपा के सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.