चुनाव था ही कहां? इसे ना चुनाव कह सकते हैं: Azam Khan

चुनाव था ही कहां? इसे ना चुनाव कह सकते हैं: Azam Khan

चुनाव था ही कहां? इसे ना चुनाव कह सकते हैं: Azam Khan

Rampur और Azamgarh में भाजपा की जीत | चुनाव था ही कहां? इसे ना चुनाव कह सकते हैं: Azam Khan

लोकसभा की तीन सीटों पर हुए उप चुनावों ने दिग्गजों को हिलाकर रख दिया। यूपी में अखिलेश यादव आजमगढ़ के साथ रामपुर जैसी सीटों पर मजबूत होने के बाद भी हार गए। इन्ही चुनाव नतीजे पर बोलते हुए आजम खान ने कहा कि "चुनाव था ही कहां? इसे ना चुनाव कह सकते हैं और ना ही चुनाव के नतीजे कह सकते हैं। बस्ती है मुसलमानों की, 500 वोटर हैं और वोट मिला सिर्फ एक!" 

आजम खान ने कहा कि "हम क्या वजह बताएं? अब आप बिलकुल नादान, मासूम बन जाओ। आपको कुछ दिखे ही नहीं, कुछ बताना ही नहीं चाहो। सरकार की सिर्फ ढपली बजाओ, सरकार के पैसे पर मौज मस्ती करो तो हम आपको क्या बताएं। आप हमें बताओगे या हम? लोकतंत्र के चौथे स्तंभ आप हो या मैं हूं।"

सपा नेता ने कहा कि "हमसे क्या पूछ रहे हो, आप क्या देख रहे हो? जब आपको कुछ नहीं दिखाई दे रहा है तो हम तो पैदाइशी अंधे हैं। हमने तो चश्मा भी लगा रखा है।" आजम खान का यह बयान खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इन्हीं चुनावी नतीजों को देखकर असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी को नहीं हरा सकती।

-dailyhunt 

-.