सुप्रीम कोर्ट ईवीएम और वीवीपैट के शत प्रतिशत मिलान को लेकर लेगा फैसला
गौर करें इससे पहले वीवीपैट वेरिफिकेशन के तहत लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा के सिर्फ पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम वोटों का वीवीपैट से मिलान किया जाता रहा है. इसके बाद वीवीपेट का मिलान नहीं होता.
नई दिल्ली, 26 अप्रैल, 2024 : आज चुनाव आयोग और देश की चुनावी प्रक्रिया के लिए अहम दिन होने जा रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट ईवीएम और वीवीपैट के शत प्रतिशत मिलान को लेकर फैसला लेगा. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने इससे पहले मामले की सुनवाई पूरी की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था.
गौर करें इससे पहले वीवीपैट वेरिफिकेशन के तहत लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा के सिर्फ पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम वोटों का वीवीपैट से मिलान किया जाता रहा है. इसके बाद वीवीपेट का मिलान नहीं होता. इसी को लेकर देश की जनता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसका फैसला आज आने की आशा है.
इसी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि कोर्ट किसी अन्य संवैधानिक अथॉरिटी के कामकाज को कंट्रोल या हस्तक्षेप नही करता. कोर्ट ने यह भी कहा था कि हम संदेह के आधार पर कोई आदेश जारी नहीं कर सकते हैं.
-इस्माटाइम्स न्यूज डेस्क