अघोषित विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया आंदोलन, पुलिस के हिरासत में आन्दोलनकारी
अघोषित विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया आंदोलन, पुलिस के हिरासत में आन्दोलनकारी
अघोषित विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया आंदोलन, पुलिस के हिरासत में आन्दोलनकारी
एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से बिजली सुनिश्चित कराने का दियि आश्वासन, आश्वासन पर नहीं मानने को तैयार थे आन्दोलनकारी
केशव कुमार सिंह / अनिल कुमार मिश्र का रिपोर्ट :
औरंगाबाद (बिहार) 7 जुलाई 2022 :-पिछले एक सप्ताह से अघोषित विद्युत कटौती तथा विभाग की कार्यशैली से नाखुश औरंगाबाद ज़िले के देव प्रखंड के दुलारे, बरांडा- रामपुर, बनुआ एवं बेढ़ना पंचायत के ग्रामिणों ने बालूगंज के पंचमो स्थित विद्युत विभाग के खिलाफ़ आगजनी की और जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उन्हें थाना ले जाकर थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया। हालांकि इस मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने तत्काल विद्युत आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है।
वहीं इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि तत्काल विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं किया जाता है और केवल आश्वासन मात्र से मामले का प्रशासन समाधान समझती है तो हम अपनी परेशानियों को लेकर आश्वासन या समझौते से मानने वाले नहीं हैं। पिछले 1 सप्ताह से अधिक दिनों से इस क्षेत्र में विद्युत की समस्या है, संबंधित अधिकारियों तथा पदाधिकारियों से लगातार बातचीत के पश्चात भी अब तक विद्युत की उपलब्धता ना होना यह विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही और मनमानी है।
एक ओर विद्युत विभाग जहां समय पर बकाया बिल भुगतान करने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर अपनी विभाग की लचर व्यवस्था से आम जनजीवन परेशान है। यह आक्रोशपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व दुलारे पंचायत के मुखिया व पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव कहाँ की
हमारी मांग है कि जब क्षेत्र देव प्रखंड अंतर्गत पड़ता हैं तो विद्युत की आपूर्ति मदनपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा से क्यों की जा रही हैं, अधिक दूरी होने के कारण लोकल फॉल्ट की समस्या लगातार हो रही है। यदि इसे विद्युत आपूर्ति प्रशाखा देव से किया जाता हैं तो इसमें सहूलियत होगी और लोकल फोल्ट की समस्या भी समाप्त होगी। इसके बावजूद यदि हमारी समस्याएं का तत्काल समाधान नहीं किया जाता है तो विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ बड़ी आंदोलन करने के लिए हम सभी बाध्य हैं। इस मौके पर उपस्थित बरंडा रामपुर पैक्स प्रतिनिधि बसन्त सिंह ,निखिल सिंह ,दिलीप सिंह ,अमरेंद्र यादव ,चिंटू सिंह, संतोष गुप्ता,नीरज गुप्ता ,बलवंत सिंह,डॉक्टर बबलू, सुभाष गुप्ता, नीरज गुप्ता, रविरंजन यादव