इमरान ने कायम की ईमानदारी की मिसाल
न्यू अशोक नगर दिल्ली के इमरान ने कायम की ईमानदारी की मिसाल
मोइन अहमद खान:
जिस दौर में ईमानदारी को दुर्लभ गुण माना जाने लगा हो, चंद रुपयों के लिए हत्या तक की घटनाएं सामने आ रही हों, वहीं अगर 15 हजार रुपए का नया मोबाइल सड़क पर मिलने के बावजूद भी किसी व्यक्ति के मन में तनिक भी लोभ न पैदा हो तो यह निश्चित रूप से आश्चर्य की बात है. समाज के किन्हीं गुमनाम कोनों में खड़े ऐसे ही लोग दुनिया में नैतिकता और इंसानियत में भरोसा बचाए रखते हैं.
मैं आनन्द जोशी बीते मंगलवार शाम को नाले रोड बी ब्लॉक से जा रहा था कि अचानक मेरा मोबाइल जेब से गिर गया. घर आकर जब मैंने जेब में देखा तो मोबाइल नहीं था. मैंने तुरंत अपने मोबाइल पर कॉल की तभी न्यू अशोक नगर के बी ब्लॉक में एसी, फ्रिज आदि रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिक इमरान नाम के व्यक्ति ने बताया कि आपका मोबाइल मुझे मिला है और मैं समारोह में चांदनी चौक गया हूं रात को 11 बजे तक आपका मोबाइल लौटा दूंगा.
समारोह पार्टी छोड़कर अपने वादे के मुताबिक इमरान ने मुझे मेरा नया मोबाइल सुरक्षित लौटाया. इसके लिए मैं इमरान का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इमरान की ईमानदारी के लिए उसे पुरस्कार के रूप में कुछ देना चाहता था, मगर उसने यह कहकर लेने से इन्कार कर दिया कि मैंने तो आपका मोबाइल लौटा कर इंसानियत का फर्ज अदा किया है. मुझे इस तरह आज से पहले भी कई बार मोबाइल आदि जो भी कीमती सामान मिला बिना किसी लालच के मैंने वह सामान जिसका भी था उसको सुरक्षित ढंग से लौटा दिया. क्योंकि हमारे परिवार के बुजुर्गो ने हमें हक हलाल की कमाई खाने की नसीहत दी है.
देश में चल रहे छीना-झपटी, लूटपाट आदि जघन्य अपराधों के बावजूद भी ईमानदारी की प्रेरक घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो बताती हैं कि उम्मीद का एक कोना समाज में अभी बचा हुआ है.