नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 के लिए औरंगाबाद में चर्चित व्यवसायी, पुराने प्रत्याशी व नये चेहरों ने भी किया है नामांकन दाखिल
Famous businessmen, old candidates and new faces have also filed nominations in Aurangabad for municipal general election 2022
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) इस बार नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में औरंगाबाद जिले के अंदर नगर परिषद, औरंगाबाद, नगर पंचायत, रफीगंज, नगर पंचायत, नबीनगर, नगर पंचायत, बारून एवं नगर पंचायत देव यानी कि कुल 05 स्थानों पर चुनाव 10 अक्टूबर 2022 को होना है, जिसका मतगणना भी 12 अक्टूबर 2022 को मुख्यालय स्थित किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में संपन्न हो जाएगी. इसके लिए चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन भी 10 सितंबर 2022 से लेकर 19 सितंबर 2022 तक निर्धारित तिथि के अंदर कर ही दिया है. लेकिन इस बार संपन्न होने जा रही नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में आरक्षित सीट हो जाने की वजह से स्वर्ण समाज के कई इच्छुक लोग चाह कर भी अपना अपना चेयरमैन या उप चेयरमैन दोनों महत्वपूर्ण पदों के लिए नामांकन दाखिल नहीं कर सके.
इसी लिए इस बार इन दोनों महत्वपूर्ण पदों के लिए आरक्षित सीट होने की वजह से ही चुनाव लड़ने के कई इच्छुक स्वर्ण समाज में नाराजगी भी व्याप्त है, जिसके वजह से अब खुलकर बोलने के बजाय सिर्फ चुप्पी ही साधे हुए हैं, क्योंकि चाहे तो अब स्वर्ण समाज के इच्छुक उम्मीदवार दूसरे प्रत्याशियों के लिए ही मांगेंगे वोट, या फिर स्वयं भी करेंगे गुप्त मतदान. ज्ञात हो खासकर इस बार संपन्न होने वाली नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में स्वर्ण समाज के अधिकांश लोगों का कहना है कि सरकार की चुनाव नीति ही गलत है. जब नगर परिषद / नगर पंचायत के चुनाव में सरकार नियम बनाती है कि सन 2008 के बाद यदि किसी भी व्यक्ति का दो बच्चा से अधिक है, तो वह व्यक्ति नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव में प्रत्याशी नहीं हो सकता है.
इसके अलावे नगर परिषद / नगर पंचायत चुनाव में सीट आरक्षित हो जाने की वजह से ही स्वर्ण समाज के कोई भी चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति अपना नामांकन दाखिल नहीं करा सकता है, तो फिर संविधान में यही नियम विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनाव के लिए भी लागू क्यों नहीं होती है? क्या भारतीय लोकतंत्र में यही एक जैसा संविधान लागू हो रहा है?
ध्यातव्य हो कि इस बार के नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में औरंगाबाद शहर के चर्चित व्यवसायियों में चेयरमैन पद हेतु लक्ष्मी गुप्ता की पत्नी, पूनम गुप्ता, रमन कुमार उर्फ बालाजी, अनिल कुमार उर्फ़ अनिल कुमार (ओडिया) ने शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को अपना अपना नामांकन दाखिल किया है.
वही नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से ही चेयरमैन पद हेतु अलाउद्दीन एवं विनोद कुमार सिंह ने भी शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को नामांकन दाखिल किया है. इसके एक दिन पूर्व नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र से ही चेयरमैन पद के लिए गुरुवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को वर्तमान तक चेयरमैन रह चुके, उदय कुमार गुप्ता ने भी नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावे नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से ही चेयरमैन पद हेतु गुरुवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को जुल्फकार हैदर एवं इमरान अहमद ने भी नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद से ही शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को चेयरमैन पद हेतु अजय शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है. नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र से चेयरमैन पद हेतु शनिवार दिनांक 17 सितंबर 2022 को युसूफ अंसारी एवं हिफजूल रहमान ने भी अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है.
इसके बाद नामांकन के अंतिम दिन सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को भी नगर परिषद औरंगाबाद, क्षेत्र से चेयरमैन पद हेतु अक्षय कुमार, सलमान अहसन एवं पूनम देवी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. इसलिए अब इस बार के नगर परिषद, औरंगाबाद चुनाव में चेयरमैन पद पर भी मुकाबला दिलचस्प ही होने वाला है, क्योंकि इस बार के चुनाव मैदान में नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से व्यवसायी वर्ग के भी कई चर्चित लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.
इसके अलावे इस बार के नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में नगर परिषद, क्षेत्र औरंगाबाद से ही वार्ड नंबर 07 के सन् 2007 से सन् 2017 तक यानी कि दोनों टर्म 2007 एवं 2012 में चुनाव जीतकर लगातार 10 वर्षों तक पूर्व वार्ड पार्षद रह चुके, राजीव रंजन उर्फ विनोद कुमार ठाकुर ने भी वार्ड पार्षद का चुनाव न लड़कर बल्कि इस बार सीधे आम जनता द्वारा चुने जाने वाला महत्वपूर्ण उपाध्यक्ष पद के लिए ही गुरुवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
ध्यातव्य हो कि सन् 2017 में जब वार्ड नंबर 07 में महिला के लिए सीट आरक्षित हो गई थी. तब उस वक्त भी 10 वर्षों तक लगातार वार्ड पार्षद रह चुके, राजीव रंजन उर्फ विनोद कुमार ठाकुर ने अपनी पत्नी, रीतु ठाकुर को नामांकन कराकर चुनाव मैदान में उतार दिया था. लेकिन 2017 के नगर परिषद, चुनाव में वार्ड नंबर 07 की ही बगल में रहने वाली प्रतिद्वंदी चिंता देवी ने पूर्व वार्ड पार्षद, राजीव रंजन उर्फ विनोद कुमार ठाकुर की पत्नी, रितु ठाकुर को चुनाव हरा दी थी. वही गुरुवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को ही नगर परिषद, क्षेत्र औरंगाबाद से उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार, कुमारी नीलम शर्मा, मोहम्मद एहसान ने भी नामांकन दाखिल किया है.
इसके बाद शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को उपाध्यक्ष पद हेतु ही नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से, मनीष कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार सिंह, किशोर कुमार तथा मोहम्मद जिन्ना कुरैशी ने भी नामांकन दाखिल किया है. शनिवार दिनांक 17 सितंबर 2022 को भी नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से ही उपाध्यक्ष पद के लिए कमरूज्जमा, सुरेश शर्मा, मोसर्रत परवीन, शमीमा खातून, संजय कुमार, रहमत हुसैन तथा शमशेर आलम ने भी नामांकन दाखिल किया है. अंत में सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को भी नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से उपाध्यक्ष पद हेतु, दीपक कुमार तथा रामाधार चंद्रवंशी ने नामांकन दाखिल किया है.
वहीं वार्ड पार्षद के पद पर नगर परिषद, क्षेत्र औरंगाबाद में इस बार वार्ड नंबर 07 से वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुकी, चिंता देवी ने भी अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को समाहरणालय स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर पुनः अपना नामांकन दाखिल कर दी है. लेकिन इस बार वार्ड नंबर 07 से ही इस बार मारकंडे कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पत्नी, सुधा सिंह एवं अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह की पत्नी, मंजरी सिंह ने भी वार्ड पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल की है. इसलिए इस बार संपन्न होने जा रही नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में वार्ड नंबर 07 के अंदर भी मुकाबला दिलचस्प हीं होने वाला है.
वार्ड नंबर 08 से भी इस बार पुनः वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुके, धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनकी पत्नी, रूबी शर्मा भी पूर्व में वार्ड नंबर 08 से ही चुनाव जीतकर वार्ड पार्षद रह चुकी है. ध्यातव्य हो कि नामांकन पश्चात जब वार्ड नंबर 08 के वार्ड पार्षद रह चुके, धर्मेंद्र कुमार शर्मा से संवाददाता की मुलाकात होने पर बातचीत हुई, तो बातचीत के क्रम में ही कहा कि मैं और मेरी पत्नी दोनों ने मिलकर जिस प्रकार चुनाव जीतने के बाद लगातार ईमानदारी पूर्वक अपने वार्ड के क्षेत्र में काम किया हूं. उसके आधार पर ही मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार के नगर परिषद, चुनाव में भी वार्ड नंबर 08 की महान जनता मुझे अपना अपना आशीर्वाद एवं कीमती मत देकर अवश्य विजयी बनाएंगे. इसके अलावे वार्ड नंबर 08 से ही वार्ड पार्षद पद के लिए सुनील पाण्डेय ने भी नामांकन दाखिल किया है.
वार्ड नंबर 02 से भी वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुकी, राहुल कुमार की पत्नी, नंदनी कुमारी ने भी शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को समाहरणालय स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल की है. लेकिन इस बार के चुनाव में वार्ड नंबर 02 से ही मोहनी देवी ने भी नामांकन गुरुवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को नामांकन स्थल पहुंचकर नामांकन दाखिल की है.
इसके अलावे शनिवार दिनांक 17 सितंबर 2022 को वार्ड नंबर 02 से ही संजू देवी, सरीता कुमारी एवं अनिता कुमारी ने भी नामांकन दाखिल कर दी है. नगर परिषद, क्षेत्र औरंगाबाद क्षेत्र का चर्चित वार्ड नंबर 11 से भी इस बार गुरुवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को पूर्व चेयरमैन रह चुकी संगीता सिंह ने भी नामांकन दाखिल की है. लेकिन इस बार शहर का चर्चित वार्ड नंबर 11 से ही रंजू देवी, पिंकी सिंह, विभा देवी एवं रंजू देवी ने भी नामांकन दाखिल किया है, तथा शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2012 को वार्ड नंबर 11 से ही शैल देवी ने भी नामांकन दाखिल किया है. इसलिए शहर का चर्चित वार्ड नंबर 11 में भी चुनाव दिलचस्प ही होने वाला है.
इस बार के नगर परिषद , आम निर्वाचन चुनाव 2022 में वार्ड नंबर 12 से भी पूर्व में वार्ड पार्षद, बनकर वार्ड पार्षदों के समर्थन से उपाध्यक्ष बन चुकी शहर के चर्चित नामों में शामिल, सतीश कुमार सिंह की पत्नी, शोभा सिंह ने भी आरक्षित सीट होने की वजह से ही चेयरमैन / उप चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने के बजाय वार्ड पार्षद पद के लिए शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को अपना नामांकन दाखिल की है.
इसके अलावे नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र का वार्ड नंबर 13 से भी वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुके, श्यामबली राम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. लेकिन वार्ड नंबर 13 से ही इस बार धर्मेंद्र कुमार, साधना कुमारी एवं रामाधार राम ने भी नामांकन दाखिल किया है.
नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 से भी वार्ड पार्षद, पद हेतु शुक्रवार दिनांक 16 सितंबर 2022 को मोहम्मद नौशाद एवं मोहम्मद आलम ने नामांकन दाखिल किया है. वही वार्ड नंबर 15 से ही वर्तमान तक वार्ड पार्षद, रह चुके सिकंदर हयात तथा इमरोज़ आलम ने भी नामांकन दाखिल किया है. वही वार्ड नंबर 19 से भी वार्ड पार्षद पद के लिए रीना पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसका प्रतिनिधित्व, सनोज पाण्डेय कर रहे हैं, और प्रत्याशी के संबंध में सनोज पाण्डेय का कहना है कि चुनाव जीतने पर अपने वार्ड नंबर 19 में चौमुखी विकास करके भी दिखाउंगा. लेकिन वार्ड नंबर 19 से ही माया देवी, चिंता देवी, शोभा देवी एवं ममता देवी ने भी नामांकन दाखिल किया है.
इसके अलावे वार्ड नंबर 29 से भी वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुके, जितेंद्र पासवान ने महिला सीट रहने की वजह से अपनी पत्नी, इंद्रावती देवी को पुनः चुनाव मैदान में उतारकर सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को नामांकन दाखिल करा दिया है. लेकिन इस बार वार्ड नंबर 29 से ही वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुके, जितेंद्र पासवान का भाई, महेंद्र पासवान ने भी अपनी मां फुलपतिया देवी को शनिवार दिनांक 17 सितंबर 2022 को नामांकन दाखिल कराकर चुनाव मैदान में उतार दिया है, और वार्ड नंबर 29 से ही राजेश चौधरी ने भी अपनी पत्नी, सुमन देवी को नामांकन कराकर चुनाव मैदान में उतार दिया है. इसलिए अब वार्ड नंबर 29 के अंदर भी नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में मुकाबला दिलचस्प ही होने वाला है.
ध्यातव्य हो कि नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र में कुल वार्डों की संख्या 33 है, और इस बार संपन्न होने जा रही नगर परिषद / नगर पंचायत के चुनाव में पूरे शहर के मतदाता ही सिधे मतदान कर चेयरमैन या उप चेयरमैन बनाएंगे. लेकिन विगत संपन्न नगरपालिका चुनाव 2017 तक शहर के किसी भी वार्ड से जो वार्ड पार्षद चुनाव जीतता था. वहीं शहर का जीता हुआ सारा वार्ड पार्षद वोटिंग के आधार पर नगर परिषद या नगर पंचायत क्षेत्र में चेयरमैन तथा उप चेयरमैन बनवाने का काम करता था. जो अब यह समस्या खत्म हो गया.