शमशेर नगर में क्यों नहीं मिले स्वर्गीय वीरेंद्र राम के परिजनों से सुशील मोदी : डॉक्टर सुरेश पासवान
Why did Sushil Modi not meet the family members of late Virendra Ram in Shamsher Nagar: Dr Suresh Paswan
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है कि राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, सुशील कुमार मोदी कल औरंगाबाद के दौरे पर थे, जिसमें शमशेर नगर में उनका जोरदार स्वागत भी किया गया, परंतु उसी गांव के स्वर्गीय वीरेंद्र राम की मां अपने बेटे के मौत का सदमा नहीं झेल सकी, और अपनी जान गंवा बैठी. इस महादलित परिवार का तो मानो दुनिया ही उजड़ गया.
लेकिन मानवता तो तब शर्मशार हो गया, कि सुशील कुमार मोदी स्व वीरेंद्र राम के पीड़ित परिजनों से मिलना मुनासिब नहीं समझा. जिसके घर से एक ही अर्थी पर मां बेटे का दाह संस्कार किया गया हो. इससे ज्यादा संवेदनहीनता और कुछ नहीं हो सकता.
सुशील कुमार मोदी जी महादलित परिवार आपसे पुछ रहा है कि क्या आपकी जमीर मर चुकी थी? जो आपको स्व0 वीरेंद्र राम के परिजनों से मिलने से किसी ने रोक दिया. जहां आपका स्वागत और अभिनन्दन किया है? वहां से चंद कदम पर ही पीड़ित परिवार का घर है.
इसलिए आपको बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में आप उस परिवार से नहीं मिलकर क्या संदेश देना चाहते है? भौकाल की तरह बेवजह आप भोकते रहते हैं! इस मामले में आपका चुप्पी का कारण क्या है?