कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए फेडरेशन ने सदर बाजार में निशुल्क मास्क का वितरण किया
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए फेडरेशन ऑफ़ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी) द्वारा मार्किट में एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमें लोगों से कोरोना के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया। इसी क्रम में बाज़ार में निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया.
इस अभियान में फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष रोशनलाल आनंद, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव राजेंदर शर्मा, कमल कुमार के अलावा कई दुकानदारों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. परमजीत सिंह पम्मा ने बताया की पहले भी फेडरेशन इस प्रकार से अभियान चलती रही है और अब जबकि कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है फेडरेशन ने नियमित रूप से ये अभियान चलाने का फैसला किया है.
राकेश कुमार यादव ने भी इसमें सहमति जताई और कहा की ये हमारा नैतिक कर्तव्य है की बाजार में आने वाले हर शख्स की सुरक्षा का ध्यान रखें. कमल कुमार ने कहा कोरोना एक वैश्विक बीमारी है जो अभी ख़त्म नहीं हुई है इसलिये हर किसी को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए और अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना चाहिए. वहीँ राजेंद्र शर्मा ने बताया की भविष्य में भी मार्किट के अलग अलग हिस्सों में मास्क का निशुल्क वितरण किया जायेगा और आगे भी ये अभियान चलाया जायेगा.