श्री प्रमोद तिवारी वित्त मंत्रालय की स्टैण्डिंग कमेटी का ‘‘सदस्य’’ नियुक्त किया है,
पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जी की अस्वस्थता के कारण उनके सुझाव पर और नेता, प्रतिपक्ष, राज्य सभा मााननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की सलाह पर यू.पी.ए. तथा कांगे्रस संसदीय दल की चेयरपरसन आदरणीया श्रीमती सोनिया गांॅधी जी ने कांगे्रस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी को डा. मनमोहन सिंह जी के रिक्त होने वाले वित्त मंत्रालय की स्टैण्डिंग कमेटी का ‘‘सदस्य’’ नियुक्त किया है, जिससे वित्त मंत्रालय जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण विभाग का, जिसके अंतर्गत ई.डी. सहित तमाम महत्वपूर्ण संस्थायें आती है, उनका प्रतिनिधित्व सफलतापूर्वक हो सके । इसकी राजाज्ञा आज महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने जारी कर दी है ।
स्मरणीय है कि श्री तिवारी पहले से ही भारत सरकार के गृृह मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के स्थाई सदस्य हैं, आज उन्हें एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है । राज्य सभा में कार्य मंत्रणा समिति, जिसकी अध्यक्षता महामहिम उपराष्ट्रपति करते हैं, कांगे्रस की ओर से श्री तिवारी को सदस्य नियुक्त किया गया है, वे कार्य मंत्रणा समिति में कांगे्रस का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहांॅ संसद के कार्य संचालन सहित तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाता है ।
श्री तिवारी की नियुक्ति से उनके समर्थकों एवं प्रषंसकों में हर्ष तथा उत्साह व्याप्त है ।
Bureau chief.
Lucknow.