कोसडीहरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भव्य आदमकद प्रतिमा का किया गया अनावरण
कोसडीहरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भव्य आदमकद प्रतिमा का किया गया अनावरण
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली व गया जिला अंतर्गत कोसडीहरा गांव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भव्य आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार विधान - परिषद के सभापति, अवधेश नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह,बिहार - सरकार के मंत्री, लेसी सिंह, नीरज कुमार 'बब्लू', गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विजय मांझी, पूर्व मंत्री सह गया विधायक, प्रेम कुमार शामिल् हुए. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप मूर्ति का अनावरण संयुक्त रूप से किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए सभी अतिथियों को महाराणा प्रताप का प्रतिक चिन्ह तथा अंग - वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान - पार्षद, संजीव श्याम सिंह तथा मंच संचालन एस0डी0 सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे. जो अपनी वीरता, साहस्, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के लिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.
उन्होंने अपने दुश्मन के सामने कभी भी घुटने नहीं टेके. महाराणा प्रताप ने समाज को जो संदेश दिया है. उस पर लगातार चलने की जरूरत है. देश में ऐसे तमाम वीर योद्धा हुए. जो देश की अस्मिता के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी, और प्रगतिशील राष्ट्र निर्माण की नीव डाली. यह पल सभी समाज के लिए प्रसन्नता का पल है. महाराणा प्रताप एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने मातृ - भूमि की रक्षा हेतु अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है. लेकिन भारत के इतिहास में जिस प्रकार से महाराणा प्रताप के साथ और भी वीरो का जिस तरह से मूल्यांकन होना चाहिए था. उतना सही तरीके से मूल्यांकन नहीं हो पाया. इसलिए मै इतिहास का पुन्: लेखन की मांग करता हूं.
इस नेक कार्य के लिए महाराणा प्रताप विचार मंच के अध्यक्ष, नागेन्द्र सिंह, सचिव गजेन्द्र सिंह तथा सभी सम्मानित पदाधिकारी सदस्यों को भी कोटि - कोटि धन्यवाद देता हूं. इस् कार्यक्रम में गया महापौर, विरेन्द्र् पासवान, विधायक वीरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, कृष्णनंदन यादव, जिला - परिषद सदस्य, संगीता सिंह, क्षितिज मोहन, राकेश कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद, सेवानिवृत्त प्रोफेसर् शिवपूजन सिंह, चंदन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अरबिन्द कुमार सिंह, रविन्द्र शर्मा, मितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे.