जैन समाज के लोगों ने निकाली प्रभात फेरी
The people of Jain community took out Prabhat Pheri
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) महाबीर जयंती के पावन अवसर पर सोमवार दिनांक - 04 अप्रैल 2023 को दिगंबर जैन मारवाड़ी समाज के लोगों ने औरंगाबाद शहर में प्रभात फेरी निकाली. जो प्रियबत सिंह पथ के बगल में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर चर्चित रमेश चौक, मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी, नवाडीह मोड़, धर्मशाला चौक ,गांघी मैदान से होते हुए पिपरडीह मोड़ तक गई, और विश्व शांति,अहिंसा,जिओ और जीने दो नारे, भजन कीर्तन के साथ पुनः जैन समाज का चर्चित मारवाड़ी धर्मशाला वापस लौटी.
इस अवसर पर मारवाड़ी समाज औरंगाबाद अध्यक्ष, कन्हैया लाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए काफी बढ़-चढ़कर कर भाग लिया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उपस्थित दर्ज कराई. इसके उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि आज अस्पताल मरीजों के बीच भी निःशुल्क फलों का वितरण किया जाएगा. फिर दोपहर के वक्त धर्मशाला में दरिद्र नारायण का भोजन भी कराया जाएगा, और संध्या 05 बजे जैन धर्मशाला में महाआरती के साथ महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा.
इस अवसर पर महाबीर जैन, गोपाल जी, शेखर चन्द्र जैन, डाक्टर चन्द्रशेखर प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, चुलबुल सिंह, लखन प्रसाद, सुरेंद्र जैन, राजेश जैन, महेंद्र जैन, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही , डाक्टर सोमी,कुंदन माथुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.