कोरोनाकाल से बंद पड़ी सवारी गाड़ी का मंगलवार से होगा परिचालन प्रारंभ
The closed In Operation of Ara - Sasaram - Bhabua Road Ordinary Passenger Train will start operating from Tuesday 4 April 2023
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) कोरोनाकाल से बंद पड़ी आरा - सासाराम - भभुआ रोड साधारण सवारी गाड़ी का परिचालन मंगलवार दिनांक - 04 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होने जा रही है. जो खासकर इस क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.
ध्यातव्य हो कि इसी संबंध में शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली औरैया गांव निवासी दिल्ली के पूर्व जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन सदस्य सासाराम सह समाजसेवी, कुंडल सिंह ने बातचीत के क्रम में संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनाकाल से बंद पड़ी यह सवारी गाड़ी मंगलवार दिनांक - 04 अप्रैल 2023 को प्रथम दिन भभुआ रोड से संध्या पश्चात 7:05 बजे खुलकर आरा पहुंचेगी. फिर यही सवारी गाड़ी बुधवार दिनांक - 05 अप्रैल 2023 को पौ फटने से पूर्व आरा से 3:00 बजे ( भोर ) में खुलकर सासाराम पहुंचेगी, और पुनः यही सवारी गाड़ी सासाराम जंक्शन से खुलकर आरा के लिए प्रस्थान करेगी. फिर जब यह सवारी गाड़ी आरा से खुलेगी तब भभुआ रोड तक जाएगी, तथा पुनः यही सवारी गाड़ी संध्या पश्चात भभुआ रोड से खुलकर आरा के लिए प्रस्थान कर जाएगी.
गौरतलब हो कि कोरोनाकाल से बंद पड़ी इस पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू कराने में समाजसेवी कुंडल सिंह का अहम योगदान रहा है, तथा केंद्रीय मंत्री आर0के0 सिंह का भी काफी सहयोग प्राप्त हुआ है. यही वजह है कि इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पुनः सेवा बहाल हुई है.