बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री द्वारा अपने ही पार्टी के सांसद पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सांसद की अनुपस्थिति में भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने भी रखा पक्ष
सांसद समर्थकों ने आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने तो सांसद पर अपना खीस निकालते - निकालते माननीय प्रधानमंत्री तक को बेवकूफ कहा.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मंगलवार दिनांक - 17 अक्टूबर 2023 को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह की अनुपस्थिति में ही भाजपा के मौजूद प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला प्रवक्ता, दीपक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने पक्ष रखा है.
आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान औरंगाबाद भाजपा सांसद के समर्थन में उतरे हुए लोगों ने कहा कि अति महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना तो मृतप्राय हो चुकी थी. हम लोग माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी का आभारी हैं, कि अति महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना को गंभीरता से लेते हुए पैसा उपलब्ध कराया. जिसमें औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी मृतप्राय हो चुकी अति महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना के लिए अथक प्रयास करके जीवित किया.
इसके बाद सांसद समर्थकों ने आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने तो सांसद पर अपना खीस निकालते - निकालते माननीय प्रधानमंत्री तक को बेवकूफ कहा. जो देश के साथ-साथ विश्व के सर्वमान्य नेता हैं. इसलिए बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह द्वारा दिया गया इस प्रकार का ब्यान शोभा नहीं देता है.
सांसद समर्थकों ने आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि अब बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व विधायक रामाधार सिंह का राजनीति अवसाद हो गया है. लेकिन औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह का तो अभी लंबी छलांग है. इसलिए औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक रामाधार सिंह क्या बात करेंगे? फिर सांसद समर्थकों ने कहा कि किसी को भी कमतर नहीं आंकना चाहिए. यह थोथी खीझ है.
अंत में औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के समर्थकों ने आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि पूर्व विधायक अपने हैसियत में रहें. ओछी, गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करें. वो तो सांसद, सुशील कुमार सिंह को शुरू से ही विरोध किए हैं. इसके अलावे भी औरंगाबाद भाजपा सांसद के समर्थकों ने आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में औरंगाबाद के पूर्व विधायक रामाधार सिंह पर तरह तरह के आरोप लगाए.
ज्ञात हो कि बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री व औरंगाबाद सदर के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने अपने ही पार्टी के औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया में बयान दिया है, कि मुझे एवं जिले के अंदर समस्त एन0डी0ए0 प्रत्याशी को विगत संपन्न बिहार विधानसभा संपन्न चुनाव - 2020 में औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने पार्टी विरोधी कार्य करते हुए और अपना पैसा बंटवाकर सबको चुनाव हरवाया है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव - 2024 में मैं भी औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को चुनाव हरवाउंगा.
इसके अलावे बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने औरंगाबाद शहर में मंगलवार को कई स्थानों पर एक पोस्टर लगवाकर भी हमला बोला है, और पोस्टर के जरिए वार करते हुए कहा है ,कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नहीं चाहिए सुशील कुमार, नहीं चाहिए प्रवीण कुमार. औरंगाबाद के एक ही आधार, रामाधार - रामाधार.
इसके बाद ही मंगलवार को औरंगाबाद सांसद की अनुपस्थिति में सांसद के लोगों ने एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर ब्यान दिया है. ज्ञात हो कि बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री, रामाधार सिंह एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह के बीच चल रही यह विवाद कोई नई नहीं है. यह विवाद काफी पुराना है, क्योंकि इसके पूर्व भी भाजपा विधायक एवं भाजपा सांसद दोनों के बीच जिला पदाधिकारी के सभागार में एक बार विवाद हो गया था, और पूर्व में एक बार चुनाव के वक्त ही पोस्टर फाड़े जाने का मुद्दा बनाकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था, तथा जब औरंगाबाद के भाजपा विधायक रामाधार सिंह बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री बने थे.
तब उसी वक्त छठ पर्व के समय में पूर्व सहकारिता मंत्री, रामाधार सिंह द्वारा बक्सर से जल मंगवाकर औरंगाबाद जिला अंतर्गत पड़ने वाली भगवान भास्कर की नगरी देव पोखरा में शुद्धिकरण करवाने की बात कही गई थी. तब औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी अपने जिला मुख्यालय स्थित आवास पर ही संवाददाता से बातचीत के क्रम में कहा था, कि भगवान भास्कर की नगरी देव पोखरा में कैसा जल भर गया है. यह तो देव की जनता भी जानती है, और भगवान भास्कर भी जान रहे हैं. इसलिए इसका न्याय तो भगवान भास्कर ही करेंगे.
औरंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक, रामाधार सिंह ने भी उसी वक्त संवाददाता से मोबाइल पर संपर्क स्थापित होने के बाद सवाल पूछे जाने जवाब देते हुए पर कहा था, कि औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के आवास पर सी0बी0आई0 का छापा पड़ता है. फिर भी आप लोग इसको प्रमुखता से खबर नहीं छापते हैं. लेकिन मेरा मामला में आप लोग खबर को प्रमुखता से छपते हैं. तब संवाददाता ने उसी दिन तुरंत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से भी सी0बी0आई0 रेड के मामले में सवाल पूछा था. तब उन्होंने भी जवाब देते हुए कहा था कि मेरे यहां कब सी0बी0आई0 का छापा पड़ा है. कब औरंगाबाद के सांसद गिरफ्तार होकर जेल चले गए. यह तो आप लोग भी देख ही रहे हैं. इसके अलावे जब जब चुनाव का वक्त आता है. तब दोनों नेताओं के बीच राजनीति गरमाई हुई ही रहती है. इसलिए औरंगाबाद की राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है.