कारवाने इतेहाद व भाईचारा कार्यक्रम के संयोजक तथा बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री का औरंगाबाद जिलाध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर टीम के साथ किया भव्य स्वागत
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम के संयोजक, एम0एल0सी0 जनाब डॉक्टर खालिद अनवर, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री, माननीय जनाब मोहम्मद जमा खान, जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, मुमताज़ अहमद जुगनू के निवास स्थान पर नावाडीह स्थित औरंगाबाद ईदगाह के पास पहुंचे! जहां लोगों ने भव्य स्वागत कियाI इस मौक़े पर कार्यक्रम संयोजक, एम0एल0सी0 जनाब डॉक्टर खालिद अनवर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है!
आपसी भाईचारा और मिल्लत को खत्म किया जा रहा है! प्रसन्नता को निशाना बनाया जा रहा है! जो असंवैधानिक है I हम अमन और शान्ति का पैगाम लेकर आए हैं I मुख्य अतिथि के तौर पर औरंगाबाद पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, माननीय मोहम्मद ज़मा खान ने कहा कि भाजपा आर0एस0एस0 के इशारे पर धार्मिक उन्माद फैलाकर बिहार का माहोल ख़राब करना चाहती है! लेकिन मेरी सरकार ऐसा नहीं होने देगी! बिहार में कानून का राज है! हम यहाँ आपसी भाईचारा और मिल्लत पर कोई आंच नहीं आने देंगेI
इस कार्यक्रम में हाजी खलील अहमद, ईमाम हलचल पलामवी, नगर पार्षद, खुर्शीद अहमद, नगर पार्षद प्रतिनिधि, इलियास खान, नगर पार्षद, नाज़नी प्रवीन, अकलियत प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद सलाहुद्दीन, मोहम्मद फ़िरोज़ अहमद, महासचिव, शमा अख्तर, इफ़्तेख़ार अहमद, मोहम्मद उमर कुरैशी, सचिव, मोहम्मद मुस्तफा, नगर अध्यक्ष, औरंगाबाद मोहम्मद साबिर, नगर अध्यक्ष रफ़िगंज, नेयाज़ अशरफी, प्रखंड अध्यक्ष हसपुरा, मोहम्मद मोकीद, प्रखंड अध्यक्ष कुटुम्बा, मोहम्मद साबीर आलम, मोहम्मद फ़िरोज़ रहीमी, एस0एम0 नसीम, मोहम्मद फ़ारूक़ शाह, एजाज़ अहमद ‘राजा’, संगीता कुमारी, खुशबु कुमारी, सैफ अली, शाहरुख अली, रुकसाना प्रवीन, जमाल आफताब, सैयद हसिबुद्दीन, इम्तेयाज़ अहमद, नूर आलम सिद्दीकी, गुलफाम सिद्दीकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहेI
कार्यक्रम का मंच संचालन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मुमताज़ अहमद उर्फ जुगनू ने किया I ईदगाह कब्रिस्तान घेराबंदी और सौंदर्यीकरण, तालाब कब्रिस्तान घेराबंदी की ऊँचाई बढ़ाने और सौंदर्यीकरण सहित जिले के अधूरे कब्रिस्तानों की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण कराने आदि संबंधी पांच सूत्री मांग पत्र बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, जनाब मोहम्मद ज़मा खान को मुमताज़ अहमद जुगनू ने सौंपा!
तब कार्यक्रम समाप्ति के बाद संयोजक एम0एल0सी0 जनाब डॉक्टर खालिद अनवर, जनाब मोहम्मद ज़मा खान, माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण बिहार सरकार ने ईदगाह कब्रिस्तान को जाकर देखा, और सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दियाI