औरंगाबाद सांसद ने विकास एवं जन सुविधाओं हेतु जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र

औरंगाबाद सांसद ने विकास एवं जन सुविधाओं हेतु जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को सूर्य नगरी देव के विकास और जन सुविधाओं केे विषय में पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि देव की विभिन्न गलियों एवं मुहल्लों में पद यात्रा के दौरान मैंने लगभग सभी रास्तों को बदहाल पाया। टुटी हुई गलियां, गंदगी का अंबार, कहीं - कहीं जल - जमाव की भी स्थिति है।

पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय का प्रबंध वहाँ सामान्य एवं विशेष अवसरों पर आने वाले पर्यटकों तथा तीर्थ यात्रियों की तुलना में नहीं है।सामान्य दिनों मे गाड़ियों की पार्किंग की भी कोई समुचित स्थान निश्चित नहीं रहने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी ही रहती है!

हालांकि देव मोड़ (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -19 ) से देव उच्च विद्यालय तक सड़क अच्छी है। देव के धार्मिक, ऐतिहासिक महत्त्व एवं यहाँ आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए मैं चाहूँगा कि वृहत योजना बनाकर सड़क, बिजली (प्रकाश ) पेयजल, विश्रामालय, शौचालय, वाहन पार्किंग स्थल आदि जन सुविधाओं का निर्माण कराने का कष्ट किया जाए।