बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के विरुद्ध जहानाबाद में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ / प्राथमिक शिक्षक संघ ने निकाला प्रतिरोध मार्च
शिक्षकों के प्रति किए जा रहे इस भेदभाव पूर्ण रवैया के खिलाफ हम सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे. शर्म की बात तो यह है कि सरकार शिक्षकों को राज्य कर्मी तक नहीं मानती. तो फिर कौन हैं. ये शिक्षक. के बात सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.
अजय कुमार पाण्डेय:
जहानाबाद: (बिहार) बिहार राज्य अंतर्गत जिला मुख्यालय जहानाबाद में बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन ही सोमवार दिनांक - 01 मई 2023 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रतिरोध मार्च निकाला.
इस अवसर पर संघ के लोगों ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों / अतिथि शिक्षकों / पुस्तकालय अध्यक्षों के गठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा वादा किया गया था, कि सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देंगे. लेकिन दर्जा देने के बदले उन पर नये शिक्षक नियमावली 2023 लाकर एक काला कानून शिक्षकों पर थोप दिया गया है. इसी काले कानून तथा महा गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव, विद्यानंद शर्मा के नेतृत्व में जहानाबाद में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
इस अवसर पर शिक्षकों के समर्थन में उतरे नवनिर्वाचित विधान पार्षद, जीवन कुमार ने कहा कि सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति बहुत ही सोतेला एवं भेदभाव पूर्ण है. सरकार के रवैया से ऐसा लगता ही नहीं है, कि शिक्षक भी इसी व्यवस्था का हिस्सा है, जबकि शिक्षकों का कार्य समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना है. शिक्षकों के प्रति किए जा रहे इस भेदभाव पूर्ण रवैया के खिलाफ हम सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे. शर्म की बात तो यह है कि सरकार शिक्षकों को राज्य कर्मी तक नहीं मानती. तो फिर कौन हैं. ये शिक्षक. के बात सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.
इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, बैजनाथ शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नेत्री, इंदु कश्यप, राज्य कोषाध्यक्ष प्रवीण, अंबिका शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रमंडल अध्यक्ष, कमल नयन, अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, नवामां के प्लस टू प्रधानाध्यापक, अरविंद कुमार, हाटी प्लस टू के प्रधानाध्यापक, अरविंद कुमार, अलीगंज प्रधानाध्यापक, निरंजन शर्मा, संजय कुमार, रीमा कुमारी, रुकमणी कुमारी, दीपक कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए.