अपराधियों के गिरफ्त में आ चुका बिहार, मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने टेका घुटना: प्रमोद सिंह

अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार होने, खुलेआम हत्या कर देने, लूट, गोलीबारी एवं बलात्कार की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है.

अपराधियों के गिरफ्त में आ चुका बिहार, मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने टेका घुटना: प्रमोद सिंह
Bihar has come under the grip of criminals

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज से सन् 2015 तथा सन् 2020 में दोनों बार लगातार विधानसभा चुनाव लड़ चुके जिले के प्रखर समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद सिंह ने एक बार फिर बिहार की गिरती शासन व्यवस्था और बालू, दारू माफियाओं तथा अपराधियों के बढ़ते हौसले पर करारा प्रहार करते हुए कहा है, कि बिहार अब पूरी तरह से अपराधियों के हवाले ही हो चुका है.

बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लोजपा (रामविलास) नेता व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है, कि बिहार का कोई भी ऐसा जिला नही है. जहां आपराधिक वारदातो में कमी आई है. अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार होने, खुलेआम हत्या कर देने, लूट, गोलीबारी एवं बलात्कार की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. दो दिन पूर्व रोहतास में पुलिसकर्मी की पिटाई और कल ही जमुई में अपर थानाध्यक्ष की बालू माफियाओं द्वारा की गई हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है.

इसके बाद उन्होंने कहा है कि अपराधियों के बढ़े हौसले इस बात का संकेत देने के लिए काफी है, कि यहां उन्हे जरूर सरकार का संरक्षण प्राप्त है, और वे बेखौफ होकर किसी भी प्रकार के घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. बालू माफिया एवं दारू माफियाओं का आतंक पूरे राज्य में सर चढ़कर बोल रहा है, और ऐसा इसलिए है कि यहां के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री दोनो ही अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुके हैं.

बिहार के शिक्षा मंत्री, चंद्रशेखर द्वारा अपर थानाध्यक्ष की हत्या के बाद दिए गए बेहूदा ब्यान इस बात को साबित करने के लिए काफी है. फिर वरीय नेता प्रमोद सिंह ने कहा है, कि बिहार में 90 के दशक में जो जंगलराज की स्थिति थी. आज उससे भी बदतर स्थिति में बिहार पहुंच गया है, क्योंकि चाचा अपने भतीजे के चक्रव्यूह में फंस गए हैं. उनकी स्थिति न उगलने और न निगलने वाली हो गई है, और यही कारण है कि उनका दिमागी संतुलन भी गड़बड़ा गया है.

प्रधानमंत्री बनने के सपना में डूबे रहने के कारण ही वे अनाप शनाप ब्यान बाजी करते रहते है, और विधानसभा में सेक्स ज्ञान देकर और एक दलित पूर्व मुख्यमंत्री को अपमानित करके बिहार को शर्मसार कर रहे हैं. इसके बाद श्री सिंह ने कहा है, कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अब बिहार के लिए बोझ हो चुके हैं. उनसे शासन नही चल पा रहा है. दोनों को इस्तीफा देकर आराम करने की जरूरत है.

ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर प्रखंड के ओ0पी0 बड़ेम थाना क्षेत्र अंतर्गत माधे रोड में भी मंगलवार दिनांक - 31 अक्टूबर 2023 की रात्रि अवैध रूप से बालू की चोरी करने वाला व्यक्ति ने हीं गृह रक्षक (होमगार्ड) जवान रामराज महतो को ट्रैक्टर घेरने के क्रम में स्वराज ट्रैक्टर से धक्का मार कर जान ले लिया था. तब घटित दर्दनाक घटना के बाद मृतक होमगार्ड जवान रामराज महतो को समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी परिसर में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, पुलिस उपाध्यक्ष सदर तथा एस0एच0ओ0 सदर द्वारा सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई भी दिया गया था.