कांग्रेस , भारत की जनता से जो वायदे करती है उसे पूरा करती है : प्रमोद तिवारी, सांसद

कांग्रेस , भारत की जनता से जो वायदे करती है उसे पूरा करती है : प्रमोद तिवारी, सांसद
Picture: Social Media

श्री प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्य सभा, एवं सदस्य, स्टीयरिंग कमेटी ने कहा है कि कांग्रेस, भारत की जनता से जो वायदे करती है उसे पूरा करती है । हिमांचल प्रदेष में आदरणीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृृत्व में कांग्रेस ने कहा था कि ‘‘हिमांचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सरकारी कर्मचारियों के लिये ‘‘ओल्ड पेंषन स्कीम’’ लागू करेगी । कैबिनेट की पहली बैठक में अपना वायदा निभा दिया है, और ‘‘ओल्ड पेंषन स्कीम’’ (पुरानी पेंषन योजना) लागू करने का साहसिक निर्णय लिया है। जिन - जिन प्रदेषों में हम चुनकर आये हैं वहां - वहां कांग्रेस ने जनता से किया गया वायदा पूरा किया है, जनता से किया गया वायदा हमारा ‘‘बचन’’ होता है, भारतीय जनतापार्टी की तरह मात्र ‘‘जुमला’’ नहीं ।
श्री तिवारी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव आदरणीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं हिमांचल प्रदेष के मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी को बचन निभाने के लिये हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि भा.ज.पा. सरकार झूठा प्रचार और दावे कर रही है कि महंगाई की दर में थोड़ी कमी आई है जबकि वास्तविकता यह है कि बाजार में सब्जी की अपने अधिकतम स्तर पर आवक से सब्जी के दामों में थोड़ा सुधार ‘‘दषमलव’’ में हुआ है जबकि यह टेम्पे्ररी/ अस्थायी है। इसके अतिरिक्त गेंहू , चावल, दलहन, तिलहन और दूध सहित अन्य जीवनोपयोगी आवष्यक खाद्यान्न की वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। ‘‘मोदी सरकार’’ के दावे पूरी तरह से खोखले और झंठे हैं ।
श्री तिवारी ने कहा है कि बिजली की आपूर्ति निरन्तर बाधित है, प्रदेष के अन्य हिस्सों की तो छोंड़िये, आज बिजली की आवाजाही प्रदेष की राजधानी लखनऊ तक में है । उसके बावजूद बिजली की दर को 23 प्रतिषत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, यह जनता के साथ ‘‘डबल छलावा’’ है । इसकी वजह अब उत्तर प्रदेष की बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में ‘‘अडानी गु्रप’’ का प्रवेष हो रहा है, देष में कोयले का उत्पादन लगभग 30 प्रतिषत बढ़ा है किन्तु ‘‘मोदी सरकार’’ अपने पंूूूजीपति मित्र अडानी की तिजोरी भरने के लिये उनकी कंपनियों से कोयला खरीद रही है। जहांॅ एक तरफ बिजली की आपूर्ति अव्यवस्थित है वहीं दूसरी तरफ बिजली के दामों में भारी बढ़ोत्तरी की जा रही है । ऐसा तमाम उद्योगपतियों के दबाव में किया जा रहा है, जबकि भा.ज.पा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेष वासियो को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था ।
श्री तिवारी ने माननीय मुख्यमन्त्री जी से आग्रह किया है कि बिजली की आपूर्ति अनवरत की जानी चाहिए, तथा बिजली के दामो में वृृद्धि न की जाय ।
--------
(प्रमोद तिवारी)