जिला पदाधिकारी द्वारा 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन में किया गया बैठक

District Magistrate held a meeting in conduct of 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination in malpractice-free manner

जिला पदाधिकारी द्वारा 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन में किया गया बैठक
DM-held-68th-Combined-examination

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, सौरभ जोरवाल द्वारा शुक्रवार दिनांक - 10 फरवरी 2023 को 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर सभी केंद्र अधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता दल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बताया गया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व उम्मीदवारों के बैठने की योजना एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लेंगे, तथा आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गयी उपस्थिति पत्रक सह प्रवेश पत्र (कार्यालय प्रति) के अनुसार क्रमित कर लेंगे. परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षक को किसी भी परिस्थति में परीक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही वीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाईल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. केन्द्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाईल फोन (स्मार्ट फोन रहित) लाने की अनुमति होगी.

केन्द्राधीक्षक कक्ष/ परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रश्न पुस्तिका के सील्ड स्टील बॉक्स को खोलते समय परीक्षा कार्य मे संलग्न किसी भी पदाधिकारी / कर्मी को मोबाईल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गजट / रिकार्डिंग डिवाइस के प्रयोग की अनुमति नही होगी.

ध्यातव्य हो कि औरंगाबाद जिले में इस परीक्षा हेतु कुल - 22 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सदर अनुमंडल औरंगाबाद में 18 औरंगाबाद तथा अनुमंडल दाउदनगर में 04 अवस्थित है. सभी केंद्राधीक्षक द्वारा अपने केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय, घड़ी इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था पूर्व में कर लेंगे. उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई (2½) घण्टा पूर्व से प्रवेश की अनुमति सघन फ्रीशकिंग के पश्चात दी जाएगी. परीक्षा हॉल / कक्ष में प्रवेश 09:30 बजे पूर्वाहन से प्रारम्भ होगा, एवं 11:00 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा कक्ष में 11:00 बजे से 11:30 के बीच वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों का फ्रीशकिग कर आश्वस्त हो लेंगे, कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं हो. परीक्षार्थियों को ई - एडमिट कार्ड, फोटो आई0डी0 कार्ड, नीला / काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है.

उपस्थिति पत्रक एवं प्रश्न पुस्तिका का वितरण के पश्चात वीक्षकों द्वारा प्रत्येक कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थियों की पहचान उपस्थिति पत्रक एवं ई - एडमिट कार्ड में मुद्रित फोटो से एवं उनके द्वारा पहचान हेतु उपलब्ध कराये गए आधार कार्ड से किया जाएगा. इसके बाद उपस्थिति पत्रक में निर्धारित स्थान पर उनका हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों में कराएंगे.

परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं देंगे. सभी स्टेटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:00 बजे से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

प्रत्येक जोन में प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी अपने संबद्ध परीक्षा केंद्रों का सतत् निरीक्षण करेंगे, एवं परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की अनियमितता एवं कदाचार की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे. प्रत्येक दो - तीन गश्ती दल दंडाधिकारी पर एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. उड़नदस्ता दल में एक वरीय दंडाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान शामिल होंगे. जो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से 03 घंटा पूर्व से ही भ्रमण सील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे. ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके.

इस बैठक में पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कमलेश कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डी0ई0ओ0) संग्राम सिंह, जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन, ए0डी0एस0एस0 अमृत ओझा, डी0एम0डब्ल्यू0ओ0, नीलम मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.