झारखण्ड के वित्त मंत्री से सचेतक व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार को मिला है हडियाही डैम समस्या पर सकारात्मक आश्वासन

Congress MLA from Kutumba assembly constituency, Rajesh Kumar has received positive assurance on the Hadiyahi Dam problem from the Finance Minister of Jharkhand

झारखण्ड के वित्त मंत्री से सचेतक व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार को मिला है हडियाही डैम समस्या पर सकारात्मक आश्वासन
Congress MLA from Kutumba assembly constituency Rajesh Kumar

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार राम ने गुरुवार दिनांक - 11 मई 2023 को राँची में झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री, माननीय डॉक्टर रामेश्वर उराँव से मुलाकात की, मुलाकात करने का मुख्य उद्देश्य था, कि बिहार - झारखण्ड की संयुक्त महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना हडियाही डैम समस्या का दोनों राज्यों की जनता के हित में समाधान हो,

समाचार प्रेषण पूर्व कुटुंबा के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार  राम ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड के माननीय मंत्री, डॉक्टर रामेश्वर उराँव ने हडियाही डैम की समस्या से संबंधित मुद्दे पर हुई बातचीत के क्रम में समस्या समाधान करने हेतु साकारात्मक आश्वासन दिया है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि अगली बैठक में सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों को शामिल कर समस्या समाधान करने का प्रयास किया जाएगा, यदि वित्त विभाग से आवंटन की आवश्यकता होगी, तो उसके लिये भी पहल की जाएगी,

इसके बाद कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार राम ने कहा कि हडियाही डैम परियोजना मूलरूप से स्थानीय ग्रामीणों के पुनर्वास बिन्दु पर दोनों राज्यों के बीच संवादहीनता की वजह से ही अधूरा है, जिसे उन्होंने झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह वित्त मंत्री, रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर दूर किया है,