गायत्री परिवार का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का चौथा दिन
गायत्री परिवार की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में चौथे दिन 160 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, औरंगाबाद ( बिहार) द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यक्रम अंतर्गत औरंगाबाद जिले का 50वाँ स्थापना दिवस एवं देव महोत्सव के शुभ अवसर पर जिला गायत्री परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय नेत्र जाँच शिविर के चौथे चरण में सोमवार दिनांक - 30 जनवरी 2023 को गायत्री नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ औरंगाबाद, बाईपास चौक में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर तथा निःशुल्क दवा का वितरण का किया गया. निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में चौथे दिन मोतियाबिंद के कुल - 160 मरीजों का चयन किया गया.
शिविर में कुल - 300 मरीजों को आंखों जांच की गई, जिनके आँखों में थोड़ी बहुत समस्या थी. उन्हें निःशुल्क दवाई एवं चश्मा का वितरण किया गया, जबकि मोतियाबिंद से प्रभावित चयनित मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन अखण्ड ज्योति नेत्र चिकित्सालय मस्तीचक छपरा में कराया जाएगा. शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि ई0 सुबोध कुमार, सूरज कुमार, अजय कुमार पाण्डेय, हरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद, अनूज कुमार सिंह, सहायक प्रबंध ट्रस्टी, नवनीत कुमार,उपजोन समन्वयक, सासाराम, नीरज कुमार सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह, सुमित सिंह एवं सलाहकार उत्तम कुमार, अखंड ज्योति अस्पताल मस्ती चौक छपरा, संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से गुरु पूजन कर, मां गायत्री का आवाहन करते हुए द्वीप प्रज्जवलित किया.
इस अवसर पर जिला गायत्री परिवार ट्रस्टी सह राजद प्रदेश अध्यक्ष, ई0 सुबोध सिंह ने कहा किआँखें मानव शरीर का सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण भाग होती हैं. सिर्फ आँखों में ही प्रकृति को देखने की क्षमता होती है. मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, अनूज सिंह ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ होने वाली आंखों की सबसे बडी़ समस्या मोतियाबिंद है. इस समस्या में आंख के अंदर लेंस की पारदर्शिता धीरे - धीरे कम होती जाती है, जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति को धुंधला दिखाई देने लगता है. दरअसल आंखो में मोतियाबिंद धीरे-धीरे बढ़ कर पूरी तरह दृष्टि को भी खराब कर सकता है.
50 साल की उम्र के बाद हर व्यक्ति को मोतियबिंद की जांच जरूर करवानी चाहिए. वहीं उपजोन समन्वयक सह मीडिया प्रभारी, नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के चिन्हित मरीजों को 02 फरवरी 2023 को और तृतीय तथा चतुर्थ चरण के चिन्हित मरीजों को 06 फरवरी 2023 को आपरेशन हेतु ले जाने की तिथि निर्धारित है.
इस अवसर पर गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य गौतम सिंह, रामध्यान साहू, अशोक प्रसाद, राजेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, शत्रुघ्न सिंह एवं महिला मंडल की बहनें रिंकी देवी, रीना सिंह, विभा सिंह, शांति देवी, ममता देवी, निधी कुमारी, पुजा कुमारी, सुधा देवी, गुडी़या देवी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे.