आदर्श वार्ड और समेकित विकास ही मेरा लक्ष्य: इकबाल हुसैन
डेंगू के प्रकोप को देखते हुए फौगिंग की भी व्यवस्था भी कराई गई है साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी बराबर किया जा रहा है.
ग़ज़नफर इकबाल :
मुजफ्फरपुर : नगर निगम मुजफ्फरपुर के वार्ड 40 के पार्षद एवं जनता दल यूनाइटेड के युवा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल हुसैन अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहते हैं और लोगों के सम्पर्क में बने रहकर नगर निगम से संबंधित उनकी समस्याओं के समाधान में प्रयासरत रहते हैं.
इसकी चर्चा पूरे शहर में और निगम कार्यालय में रहती हैं. हमने उनसे मिलकर उनके इस समर्पण के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने आश्चर्यचकित करने वाली बातें बताई. उन्होंने कहा के जब बारिश होती है तो मैं भ्रमण में निकलता हूं ताकि यह पता लगाया जा सके के किस किस जगहों पर जल जमाव हो रहा है, नालों में जाम की समस्या कहां पर हो रही है, ताकि बारिश थमते ही इसको ठीक किया जा सके, फिर रात्रि में भी वार्ड का भ्रमण करके देखता हूं के स्ट्रीट लाइट और चौक चौराहों पर किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं ताकि सम्बंधित विभाग को सूचित कर इसका निवारण किया जा सके.
डेंगू के प्रकोप को देखते हुए फौगिंग की भी व्यवस्था भी कराई गई है साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी बराबर किया जा रहा है. मोहम्मद इकबाल ने आगे बताया के जन कल्याण से जुड़े कार्यों को भी अपने निजी कार्यालय या आवास पर कैंप आयोजित कर कराया जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके घर जाकर काम कराने की भी व्यवस्था है.
विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निवारण में थोड़ा समय लगता है लेकिन जनता में यदि थोड़ा धैर्य हो तो निवारण हो ही जाता है.
उनका कहना है के स्वयं को सबसे श्रेष्ठ तो नहीं मानते लेकिन वार्ड 40 को निगम का आदर्श वार्ड बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं.