विंध्याचल में इस बार 21 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी धूमधाम से माता रानी का जन्मदिन समारोह
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी बुधवार दिनांक - 21 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत पड़ने वाली चर्चित मां विंध्यवासिनी के मंदिर में मां विंध्यवासिनी अवतरण / प्राकटयोत्सव समारोह मनाई जाएगी. साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां विंध्यवासिनी अवतरण / प्राकटयोत्सव के पावन अवसर पर श्री मां विंध्यवासिनी आराधना केंद की ओर से अखिल भारतीय सांस्कृतिक संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर के चर्चित जागरण कलाकार भाग लेंगे, और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम संध्या पश्चात प्रारंभ होकर पूरी रात चलेगी.
इस पावन मौके पर बृहद श्रृंगार / पूजन का भी आयोजन किया जाएगा, एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा.
ध्यातव्य हो कि इस संबंध में जब समाचार प्रेषण पूर्व संवाददाता की बात मंदिर कमेटी अध्यक्ष, पंडित भगवान दत्त पाठक उर्फ राजन पाठक से मोबाइल पर हुई. तब संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष, राजन पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे तो मां विंध्यवासिनी का अवतरण / प्राकटयोतसव अनादिकाल काल से हुआ है. लेकिन श्री मां विंध्यवासिनी आराधना केंद्र की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां विंध्यवासिनी का 55 वॉ अवतरण / प्राकटत्योत्सव समारोह भाद्रपद कृष्ण पक्ष / द्वितीया तिथि, बुधवार दिनांक - 21 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश भर के चर्चित जागरण कलाकार भाग लेंगे.