मोहम्मद असलम खान सपा अल्पसंख्यक सभा के बने सचिव
Mohammad Aslam Khan SP Minority Assembly
खेतासराय (जौनपुर) : नगर पंचायत खेतासराय निवासी मो.असलम खान को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनयन हुआ है. समाजवादी पार्टी के के इस फैसले से लोगों में खुशी की लहर दौढ़ गई लोगों नें एक दूसरे को मिठाई बाँट कर मुँह मीठा किया.
लोगों का कहना है की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह निर्णय काफी सराहनीय है।इससे पार्टी की नीतियों पहुंचाने एवं संगठन को अधिक बल व गतिशीलता मिलेगी.
राष्ट्रीय सचिव नें कहा की मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे में बखूबी निभाऊंगा.