विद्यालय में लगा गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद
खेतासराय, जोनपुर: विकास खंड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के मानीकलां में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के परिसर में लगा गंदगी अंबर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए परिषदीय विद्यालयों को प्राइवेट स्कूलों के सापेक्ष सुंदर और साफ सुथरा बनाकर प्रतिस्पद्र्धा में आगे लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. सरकार लाखों रुपया खर्च करके पूरे प्रदेश के विद्यालय का सुन्दरीकर्ण कराया गया.मगर वही सफाई कर्मी है की किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दे रहे है.
विद्यालय के रख रखाव में इसका नमूना शाहगंज क्षेत्र के मानी कलां में स्थित कंपोजीट प्राथमिक विद्यालय है, जहां गंदगी का अंबर लगा हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन पानी गिरकर बहता रहता है
गांवों में तैनात सफाई कर्मी मनमानी कर रहे हैं. गांव की गलियों के साथ ही सरकारी विद्यालयों में भी गंदगी का ढेर लगा है. ऐसे में बच्चों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. गांवों में तैनात सफाईकर्मी के कार्य की देखभाल का जिम्मा ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मचारियों पर है. जबकि हालत यह है कि सफाईकर्मी गांवों में दिखाई ही नही देते, जिसके चलते चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. अब परिषदीय विद्यालय में भी सफाई के लाले पड़ गए हैं. देखना हो तो विकास खंड सोंधी शाहगंज क्षेत्र में स्थित कंपोजीट प्रथमिक विद्यालय मानी कलां आइए. यहां शुक्रवार को देखा गया कि विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर दो-दो सफाईकर्मी तैनात हैं लेकिन वह कभी भी दिखाई नही पड़ते. ऐसी दशा में गांव के गलियों की सफाई तो दूर की बात है अब परिषदीय विद्यालय में भी गंदगी पसरी हुई है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. वहीं विद्यालय परिसर में बने शौचालय का दरवाज़ा टूटा हुवा है शौचालय मे इस कदर कूड़े का ढेर लगा है जैसे कई वर्षों से इसकी सफाई ही नही हुई है. जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने उसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक सफाई नहीं हुई है.
- सोहराब खान