सरोज शिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस सृजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्टेज डांस शो, सोलो डांस, सिंगिंग, स्किट डांस, कॉमेडी शो में भाग लिया।
इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैंनेजमेंट के प्रागण में धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम में स्टेज शो, फैशन, सिंगिंग, स्किट डांस शो, कॉमेडी शो इत्यादि रंगा-रंग कार्यक्रम का केंद्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरोज ग्रुप के महानिदेशक प्रो0 डा0 एम0 ए0 खान ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा0 एम0ए0 खान ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे छात्रों का मन व तन दोनों स्वस्थ रहता है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली में इस प्रकार की गतिविधियों की अहम भूमिका होती है। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के अंदर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि करती है।
उन्होंने कहा कि अनुशासन ही शिक्षा की पहली सीढ़ी है। साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिंदगी अवसरों का खेल है। जो व्यक्ति साहस के साथ अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढता है वही सफलता की बुलंदियों को छूता है। साहस और आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए एकाग्रता एवं अनुशासन की आवश्यकता होती है। इसके अलावा सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्टेज डांस शो, सोलो डांस, सिंगिंग, स्किट डांस, कॉमेडी शो में भाग लिया। इसके अलावा रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया साथ ही इस अवसर पर स्पोटर््स एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनकी टीम को ट्राफी एवं मेडल से पुरुस्कृत किया। प्रोग्राम के अंत में डायरेक्टर इंजीनियरिंग द्वारा इस प्रोग्राम को अपने अथक प्रयास से सफल बनाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारी गण को धन्यवाद पेश किया।
प्रो0 (डा0) एम0 ए0 खान
महानिदेशक