वार्ड नंबर 16 एवं वार्ड नंबर 17 दोनों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न

वार्ड नंबर 16 एवं वार्ड नंबर 17 दोनों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न
There is a severe water problem in both Ward No 16 and Ward No 17

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के वार्ड नंबर - 16 एवं वार्ड नंबर - 17 यानी कि दोनों वार्डों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. ज्ञात हो कि शहर के चर्चित डॉक्टर वसीम अहमद के ठीक सामने से पूरब दिशा की ओर निकलकर जाने वाली मुख्य गली में तुरंत एक मस्जिद है. इसी स्थान पर मुख्य गली के दक्षिण दिशा में वार्ड नंबर - 16 तथा उत्तर दिशा में वार्ड नंबर - 17 का क्षेत्र पड़ता है. जहां नगर परिषद द्वारा उत्तर दिशा में पहले से तीन समरसेबल बोरिंग कराया गया है. लेकिन मस्जिद के समीप कलामी मोहल्ले में दुकान चला रहे दुकानदार मसूद एवं स्थानीय कई लोगों ने गुरुवार के दिन संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा जितना भी उत्तर दिशा की ओर वार्ड नंबर - 17 में समरसेबल बोरिंग कराया गया है. वह बोरिंग 200, 250, 300 फिट तक ही बोरिंग कराया गया है. जो सारा समरसेबल बोरिंग श्री सीमेंट प्लांट की वजह से तथा शहर में अवैध रूप से फिल्टर पानी का प्लांट बैठाकर कई लोगों द्वारा शहर में पानी का धंधा करने वाले लोगो की वजह से ही फेल हो चुका है.

इसके बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर - 17 में नगर परिषद द्वारा जितना भी समरसेबल बोरिंग कराया गया है. वह मात्र 10 मिनट तक ही चलता है, और बहुत ही धीरे-धीरे कम पानी देता है. जिसके वजह से इस मोहल्ले में रहने वाले सभी लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं, और स्थिति है कि वार्ड नंबर - 16 एवं वार्ड नंबर - 17 दोनों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. आप देख लीजिए कि वार्ड नंबर - 16 एवं वार्ड नंबर - 17 में मोहल्ले वासी सिर्फ प्यास मिटाने के लिए कितनी लंबी पाइप जोड़े हुए है. इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही वार्ड नंबर - 17 के क्षेत्र में नूरुल खान ने जो अपना दूसरी बार निजी समरसेबल बोरिंग कराया है. वे ही अपने समरसेबल बोरिंग से सारे मोहल्ले वासियों को पानी दे रहे हैं, ताकि मोहल्ले वासी प्यासे ना रहे.

मौके पर उपस्थित नूरुल खान ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में जो पहला समरसेबल बोरिंग कराया गया था. वह समरसेबल बोरिंग फेल हो चुका था. तब हमने दूसरा समरसेबल बोरिंग कराया, और अपने पड़ोसियों को भी पानी दे दे रहा हूं, क्योंकि आज के समय में खासकर श्री सीमेंट प्लांट की वजह से ही नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में श्री सीमेंट प्लांट एवं अवैध रूप से पानी का धंधा करने वाले लोगों द्वारा शहर में प्लांट बैठाकर चलाए रहे अवैध पानी प्लांट को अविलंब बंद कराना अति आवश्यक है. तभी नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में पानी की उत्पन्न घोर समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगी, अन्यथा संभव नहीं है. अंत में उपस्थित स्थानीय लोगों ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर - 16 एवं वार्ड नंबर - 17 दोनों वार्डों में रह रहे लोग पानी की उत्पन्न घोर समस्या की वजह से ही चार-पांच दिनों तक स्नान भी नहीं कर रहे हैं.