सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं दिशा क्लासेस का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनेहा व कल्पना दीदी रहीं और उनके साथ बी.के. कुनाल भाई भी मौजूद रहे.

सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं दिशा क्लासेस का हुआ शुभारंभ
Sewani Group of Companies and Disha Classes started

रुपए कमाना नहीं रुपए खर्च करना एक कला है : नरेंद्र सेवानी

जयपुर: रुपए कमाना नहीं, रुपए को किस प्रकार से खर्च किया जाता है, यह एक कला है. यह बात बुधवार को सीकर रोड पर सनसिटी के समीप बडपिपली बस स्टैंड स्थित शर्मा काम्प्लेक्स में दिशा क्लासेज एवं सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने पत्रकारों से कही. यहां राजयोगिनी बीके लक्ष्मी वूमेन विंग कोऑर्डिनेटर, जयपुर ने रिबन काटकर पारंपरिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उन्होंने सत्यता एवं सरलता के महत्व के बारे में प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनेहा व कल्पना दीदी रहीं और उनके साथ बी.के. कुनाल भाई भी मौजूद रहे. ब्रह्मकुमारी सुनेहा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मानवीय जीवन में प्रबंधन व राजयोग मेडिटेशन के महत्व बताएं. वहीं कल्पना दीदी ने सेवानी परिवार को आशीर्वाद देते हुए ऐसे भव्य शुभारंभ के  लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दीं. साथ ही शांति प्रेम और धैर्य के साथ किया जाने वाला कार्य सफलता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहता है कि सीख दी.

इस अवसर पर रीको के डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल एवं पूर्व नगर परिषद सदस्य सुशील कुमार अग्रवाल भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नगर परिषद सदस्य बडपीपली सी.एम. शर्मा, पटवारी केसर सिंह जाखड़, सरपंच श्याम प्रताप सिंह, पटेल डिपार्टमेंट स्टोर के डायरेक्टर गिरधारी पटेल, शर्मा फुटवियर एंड रेडिमेड के नवीन शर्मा, ओनारिका मिस, मिस्टर, मिसेज इंडिया की फाउंडर डॉयरेक्टर अमृताश्री, रावत पब्लिक स्कूल जयपुर के प्रिंसिपल मैत्री शुक्ला, महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल श्रीमाधोपुर की प्रिंसिपल शिखा मीणा, सेवानी परिवार की माताजी ज्योति सेवानी, दिशा क्लासेस की डायरेक्टर दिशा सेवानी, प्रशांत सेवानी भी उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान शर्मा काम्प्लेक्स के ऑनर ओमप्रकाश शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम का संचालन राहुल शर्मा व सीमा ने किया. कार्यक्रम के अंत में सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया.