मणिपुर के समर्थन में सामाजिक न्याय के पदाधिकारी उतरे जंतर मंतर
Social justice officials came to Jantar Mantar in support of Manipur
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) मणिपुर के समर्थन में सोशल जस्टिस ऑर्गेनाइजेशन के सभी पदाधिकारी नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट में उतरे. जिसमें समर्थन में उतरे लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी से मणिपुर बचाने हेतु मांग कर रहे हैं. इस बात की जानकारी संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से मुकेश मिश्रा ने दी है.
#ismatimes.com