भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि ने विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर 10 सूत्री मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन

BJP District Treasurer cum Legislative Councilor representative met the Electrical Superintendent Engineer and handed over memorandum related to 10 point demands

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि ने विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर 10 सूत्री मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
10 point demands memorandum handed over

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) देव बिजली समस्या को लेकर भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि, आलोक कुमार सिंह, नगर पंचायत देव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, सुधीर कुमार सिंह चंद्रवंशी के साथ अधीक्षण विधुत अभियंता, तरुण कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा. विधुत अधीक्षण अभियंता को सौंपे ज्ञापन में आलोक कुमार सिंह ने देव में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कराने का आग्रह किया है.

इससे संबंधित 10 सूत्री मांगों में देव सब स्टेशन की क्षमता विस्तार कर अत्याधुनिक उपकरण लगाने की मांग, रफीगंज ग्रीड से देव सब स्टेशन तक सीधे 33 के0वी0 की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग, देव मोड़ के पास पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 19 द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान केबल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से उत्पन्न स्थितियों के चलते अंडर पास 33 के0वी0 केबल को दोहरीकरण कराने की मांग, देव सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडर यथा: देव शहरी फीडर, नरची फीडर, बेलसारा फीडर, केताकी फीडर, बालूगंज फीडर का सुदृढ़ीकरण कराने की मांग, देव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी पोल पर लगे बॉक्स को शीघ्र बदले जाने की मांग, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति का संकट उत्पन्न न हो सके, देव सब स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से चल रहे अवैध उगाही उद्योग में संलिप्त लोगो को चिन्हित कर देव से अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग, देव प्रखंड में लंबित घरेलू कनेक्शन एवं कृषि कनेक्शन आवेदकों को अविलम्ब कनेक्शन सुनिश्चित कराने की मांग, देव सब स्टेशन में औरंगाबाद के गंगटी फीडर से भी पर्याप्त विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग, देव सब स्टेशन तक आने वाले 33 के0 वी0 लाइन में लगे सभी इंसुलेटर को उच्च तकनीक का बना पॉलीमर का इंसुलेटर लगाने की मांग एवं देव सब स्टेशन में सभी स्विच, ब्रेकर को अविलंब ठीक कराने की मांग किया है.

इस संबंध में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि, आलोक कुमार ने बताया कि अधीक्षण विधुत अभियंता, तरुण कुमार सिंह ने भी प्राथमिकता के आधार पर समस्या समाधान करने का भरोसा दिया है.

ध्यातव्य हो कि देव एक पर्यटन क्षेत्र है. यहां लाखो श्रद्धालु छठ व्रती देव में छठ करने आते है. इस दृष्टि से यहां पर बिजली व्यवस्था को मजबूत करना विभाग की भी प्राथमिकता में है.