फेसर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रारंभ 

फेसर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रारंभ 
Stoppage of Howrah-Dehradun Express train started at Phesar Railway Station

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) हावड़ा - गया - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय जंक्शन) मुख्य रेल मार्ग पर स्थित औरंगाबाद जिला अंतर्गत फेसर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 5:54 बजे से देहरादून एक्सप्रेस (13009 अप / 13010 डाउन) का ठहराव नियमित रूप से प्रारंभ हो गया है.

निर्धारित कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि, भरत सिंह तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक, फैजान अहमद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि फेसर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के समय से ही हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया था.लेकिन औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह के प्रयास से दुबारा ठहराव आज फिर से शुरू हो गया है.

लोकसभा का सत्र चल रहा है, और आज पार्टी के तरफ से सदन में विहिप जारी होने के कारण सांसद इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूर्व में और आज भी स्टेशन पर यात्री सुविधा, रिजर्वेशन टिकट काउंटर तथा ट्रेन ठहराव करने का माँग किया गया है. मैं उसको सांसद के माध्यम से पूर्ण करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा.

इस मौके स्टेशन प्रबंधक, मनीष कुमार, वाणिज्य यातायात निरीक्षक, रंजीत वर्मा,आर0पी0एफ0 इंस्पेक्टर, रामबिलास राम, मुखिया प्रतिनिधि, रवि गुप्ता, स्टेशन संचालक, आकाश कुमार, फेसर थानाध्यक्ष, धनंजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया फेसर, राकेश कुमार गुप्ता,भाजपा कार्यालय मंत्री, रंजीत कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष, मृत्युंजय सिंह, प्रमोद दुबे, बब्लु कुमार,सरोज यादव,निराला यादव, भाजपा नेता, मृत्युंजय सिंह, दिनेश सिंह, कृष्णा सिंह, जगनारायण सिंह, अजय सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, छोटू कुमार, बिजेन्द्र सौरभ, पुरषोत्तम सौरव, रवि कुमार, कृष्णा कुमार, सीपू दुबे, लखु साव सहित सैकड़ो की संख्या में विभिन्न गांव से पहुंचे हुए ग्रामीण एवं स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, एवं इस नेक कार्य के लिए हर्ष जताते हुए सांसद को धन्यवाद तथा आभार ब्यक्त किया है.