उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू बनारसी दास जी की धर्मपत्नी विद्यावती देवी उर्फ अम्मा जी का सामाजिक योगदान अतुलनीय
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू बनारसी दास जी की धर्मपत्नी श्रीमती विद्यावती देवी (अम्मा जी) की 43वीं पुण्यतिथि पर 55 पुराना किला स्थित कोठी में बाबू बनारसी दास नगर निवास कल्याण समिति के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा हुई। अम्मा जी को उनकी पुत्रवधू व बी.बी.डी. की चेयरपर्सन श्रीमती अल्का दास गुप्ता एवं अम्मा जी के पौत्र व बी.बी.डी. ग्रुप के प्रेसीडेन्ट विराज सागर दास ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया। इस अवसर पर अम्मा जी के चित्र पर उनके पुत्र व बी.बी.डी. मुख्य अधिशाषी निदेशक आर.के. अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास जी के निजी सचिव रहे धर्म सिंह व संस्था के अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय तथा लखनऊ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण गुप्ता ने माल्यार्पण कर ‘‘अम्मा जी’’ को नमन किया ।
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बाबू बनारसी दास जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ‘‘अम्मा जी’’ ने आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होने आजीवन बाबू जी के ही आदर्शों पर चलते हुए गरीबों, मजलूमों और वंचित लोगों की भलाई एवं उत्थान के लिए कार्य किया। अम्मा जी का जीवन वृत्त आज हमारे समाज के लिए विशेषकर आधुनिक महिलाओं के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक है ।
इस मौके पर अम्मा जी को छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अरूण गुप्ता, अचल मेहरोत्रा, कैलाश पाण्डेय, सुबोध श्रीवास्तव, डॉ. रेहान खान, राजीव बाजपेयी पूर्व सभासद एवं बंदना राज अवस्थी, शान बक्शी, प्रिया गुप्ता, आशा मौर्या, कमलेश गुप्ता,उषा बालमिकि, सीमा चौधरी, आशा गुप्ता, उमा गुप्ता,अचल मेहरोत्रा, प्रदीप कुमार, कैलाश पाण्डेय, सीपी गोयल, सनी कश्यप,राम प्रसाद, कमल बालमिकि, रिषभ गुप्ता, अशोक सिंह, चन्द्र प्रकाश गोयल, राजीव बाजपेयी, डा. पी.एस. जायसवाल, ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Afzal Ali shah Maududi.
Editor cum Bureau chief.
Lucknow