चार साल की कॉन्ट्रैक्ट फौज भर्ती को अग्निविर बताना तीनों सेनाओं एवं देश सुरक्षा का अपमान: कांग्रेस
चार साल की कॉन्ट्रैक्ट फौज भर्ती को अग्निविर बताना तीनों सेनाओं एवं देश सुरक्षा का अपमान: कांग्रेस
अजय कुमार पाण्डेय गया: ( बिहार ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता, प्रोफेसर विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो0 खान अली, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, मदीना खातून, अनुमति देवी, ललन राम, शैलेश चौधरी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी इत्यादि ने संयुक्त रूप से प्रेस - विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार भारतीय सेनाओं की गरिमा, परंपरा, अनुशासन परिपाटी के साथ खिलवाड़ करते हुए चार वर्षो के लिए कॉन्ट्रैक्ट भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है, जिससे देश भर के सेना की नौकरी के लिए वर्षो से दिन - रात मेहनत कर रहे अभ्यर्थियों में भयानक आक्रोश है! छात्र, नौजवान केंद्रीय रक्षा - मंत्री एवं जल, थल, वायु तीनों सैनिकों के चीफ द्वारा इसकी घोषणा के तुरंत बाद संपूर्ण देश में आंदोलन पर उतारू हो गए है।
कांग्रेस नेताओ ने कहा है कि अग्निवीरो की ट्रेनिंग समेत फौज में कुल सेवा केवल चार साल की होगी! पहले साल मासिक वेतन 30, 000 रुपया जो आखिरी साल में 40, 000 रुपया हो जाएगी, तथा चार साल के आखिरी में एक मुश्त पांच लाख रुपया दिया जाएगा। उसके बाद केवल 25% को ही समायोजित कर 75% की नौकरी समाप्त हो जाएगी।
कांग्रेस नेताओ ने कहा है कि चार वर्षो में कॉन्ट्रैक्ट फौज को कोई कैंटीन तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधा नहीं मिलेगा। कांग्रेस नेताओ ने चार वर्षो के लिए कॉन्ट्रैक्ट फौज भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर् की नई बहाली पद्धति को तत्काल समाप्त कर पुरानी पद्धति को ही जारी रखने की बात की है! कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कोविड की वजह से विगत तीन वर्षो के बैक - लॉग के तहत खाली लाखो सैनिक पदों पर भी केंद्र - सरकार को बहाली करनी चाहिए!