विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उलेमा ए किराम ने पौधरोपण किया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उलेमा ए किराम ने पौधरोपण किया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उलेमा ए किराम ने पौधरोपण किया



कानपुर :- आज दिनांक 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर कानपुर के उलेमा ने लारी पार्क पटकापुर में पौधरोपण किया। पौधरोपण करते हुए मुफ्ती ए शहर कानपुर मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी ने बताया कि पेड़-पौधे जहां इंसानी ज़रूरतों में काम आते हैं, वहीं इंसानों की ज़िंदगी और पर्यावरण के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस्लाम ने बहुत पहले ही इंसानों को सावधान कर दिया था कि सायेदार व फलदार दरख्तों को ना काटा जाये। मदरसा जामे उल उलूम के शिक्षक और कार्यालय प्रभारी मौलाना अज़हर मुनीर मज़ाहिरी ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर बहुत से लोग पौधरोपण करते हैं, इस्लाम ने इसको प्रोत्साहित करने के लिये कहा है, इस अमल को सद्क़ा ए जारिया बताया गया है कि इसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अलावा जो भी फायदा उठायेगा, परिंदे फल खायेंगे, लोग इसके साये में आराम करेंगे इसका सवाब पौधरोपण करने वाले को मिलता रहेगा, इस अवसर पर मदरसा जामे उल उलूम के उस्ताद मौलाना हसीबुर्रहमान जामई, मुहम्मद साद हातिम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Lucknow.