शिरोमणि महाराणा प्रताप की वार्षिक जयंती पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा 

A grand procession will take place on the annual birth anniversary of Shiromani Maharana Pratap

शिरोमणि महाराणा प्रताप की वार्षिक जयंती पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा 
Grand procession of Shiromani Maharana Pratap

नई दिल्ली:वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की वार्षिक जयंती पर भव्य शोभा यात्रा महाराणा प्रताप भवन,चेत्तक चौक ,केशव पूरम दिल्ली से कश्मीरी गेट कुदेशिया पार्क तक रविवार 21मई को सुबहा 10 बजे से प्रस्थान करेगी। इसमे बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग शामिल होंगे।

भव्य यात्रा के सयोजक राजकुमार भदौरिया ,अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत्त महासभा के दिल्ली प्रदेश ,ने प्रेस वार्ता मे बताया की शिरोमणि

महाराणा प्रताप जी ने देश के लिए अपनी कूरबानी दी थी।आतंकियों से लड़ाई लड़ी,एक महान योद्धा के रूप् मे भारत को मजबूती प्रदान की,क्षत्रियों ,राजपूतो, को देश भक्ति का जज्बा भी दिया।उन्होंने बताया कि हमारा समाज सम्मानित समाज है, उन्हे सम्मान की दृष्टि से पहचान महाराणा प्रताप ने ही दिलाई है। भव्य शोभा यात्रा मे देश भर से 

क्षत्रिय, राजपूत समाज के कई जाने माने सम्मानित सदस्य उपस्थित रहेंगे।

भदौरिया ने बताया की यह एक ऐतिहासिक शोभा यात्रा होगी,सभी मेडिकल सुविधाओं के अलावा जगह जगह,खान पान की भी व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस का विशेष सहयोग मिल रहा हैं।हमारी यात्रा पूरी तरह शांति पूर्वक होगी।इस वार्ता मे ठाकुर जतन पाल सिंह ,सचिव,अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति,सम्राट पृथ्वी राज चौहान अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।