शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर प्रीपेड मीटर के खिलाफ आन्दोलन को तेज करने कॉंग्रेसजनों ने लिया संकल्प: विजय कुमार मिट्ठू

शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर प्रीपेड मीटर के खिलाफ आन्दोलन को तेज करने कॉंग्रेसजनों ने लिया संकल्प: विजय कुमार मिट्ठू
Birth anniversary of Shaheed-e-Azam Bhagat Singh

विश्वनाथ आनंद :

गया (बिहार) : शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गया के स्थानीय कोयरीबारी चारमोहनी स्थित भगत सिंह के प्रतिमा के पास उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर, प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया गया. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद ताजउद्दीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवल किशोर शर्मा, नंदु चंद्रवंशी, टिंकू गिरी, उदय शंकर पालित, प्रदीप शर्मा, अजय सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से कहीं.

उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के बिहार प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के दिशानिर्देश पर सम्पूर्ण बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने हेतु आज महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीर योद्धा, आन्दोलन के प्रणेता शाहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके जीवनी से संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया. नेताओं अपने, अपने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर बिहारवासियों के लिए नीतीश सरकार द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए तुगलकी फरमान जारी कर ज़बर्दस्ती प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, तथा मीटर नहीं लगाने वाले की बिज़ली काट देने की धमकी दी जा रही है.

नेताओं ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के तथा आगे 30 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रीपेड मीटर की खामियों को उजागर करने तथा 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनजागरण अभियान शुरू कर एक सप्ताह 07 अक्टूबर तक तक गया जिला के सभी 24 प्रखंडों तक चलाया जाएगा.नेताओं ने कहा कि शाहीदे आजम भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को आत्मसाथ कर प्रीपेड स्मार्ट मीटर महाघोटाला को उजागर करते हुए इसे उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया गया.