लोजपा (रामविलास) प्रदेश महासचिव सह गया जिला प्रभारी ने की लखीबाग में बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, गया जिला सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे हैं.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, गया जिला सह प्रभारी एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2020 में पूर्व लोजपा प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह ने रविवार दिनांक - 09 अप्रैल 2023 को गया स्थित लखीबाग में एक बैठक का आयोजन किया. जो बैठक मानपुर प्रखंड इकाई के प्रखंड अध्यक्ष, सरयू पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, गया जिला सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे हैं. जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी व बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इसके बाद प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री जैसे ही नहीं हैं, कि जब मन में आया. तब सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में ही किसी के साथ भी गठबंधन करके चले गए.
लोजपा (रामविलास) एक सिद्धांत की पार्टी है. जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. ध्यातव्य हो कि इस बैठक में प्रदेश महासचिव सह गया जिला प्रभारी, मनोज कुमार सिंह के साथ गया जिलाध्यक्ष, दिलीप सिंह, प्रखंड प्रभारी, शंभू शरण शर्मा, वरीय नेता वीरेंद्र सिंह, पंचायत अध्यक्ष, योगेन्द्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष, उपेंद्र पासवान, अनिल सिंह, रामजी पासवान, श्री राम पासवान, कमलेश पासवान, जगदीश पासवान, सुरेंद्र पासवान, राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष, मुन्नी देवी सहित कई लोग शामिल हुए.