औरंगाबाद में भाजपा सांसद के आवास पर जदयू के पूर्व महासचिव ने अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की
Former JDU General Secretary left his party and joined BJP at BJP MP's residence in Aurangabad
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह के मुख्यालय स्थित आवासीय कार्यालय सिंह पर सोमवार दिनांक - 08 मई 2023 को नबीनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंगिया निवासी, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव, अरबिन्द पासवान ने अपनी जदयु पार्टी छोड़कर सांसद के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया.
इस मौके पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा ने पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन भी किया. उक्त मौके पर भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार चौतरफा विकास की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकूल परिस्थितियों वाली आपदा को भी अवसर में बदलने का कार्य किया है, तथा उद्योग जगत में भी तेजी लाने हेतु प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को बढ़ावा दिया है.
जदयु के पूर्व महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने अपने निजी महत्वकांक्षा के लिए राजद में चले गए है. इनको अब विकास की चिंता नही है. बस चिंता इसी बात की है, कि मेरा कुर्सी किसी तरह बचा रहे. बिहार में जंगलराज पार्ट टू का दौर चल रहा है. इसलिए मैंने जदयु पाटिल छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास तथा सबका विश्वाश नीति से प्रेरित होकर ही मैंने पार्टी ज्वाइन किया. इसलिए मैं भाजपा को मजबूत करने का कार्य करूँगा. भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी कहा कि इनके पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी मजबूत होगा. पार्टी में शामिल होने पर सभी भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंच मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष ब्यक्त किया है.