कुटुंबा विधायक ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री को लिखा पत्र

Kutumba MLA wrote a letter to the Minister of Public Health Engineering Department

कुटुंबा विधायक ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री को लिखा पत्र
Kutumba MLA wrote a letter to the Minister of Public Health Engineering Department

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानसभा पटना, राजेश कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री के नाम से पत्र लिखते हुए कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुटुंबा, नवीनगर एवं देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके के निवासियों जो पठारी एवं पहाड़ के तलहटी में वास कर रहे लोगों द्वारा मुझे बताया गया, कि इस वर्ष अल्प वृष्टि के कारण यहां का भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने से अधिकतर चापाकल बंद हो गये हैं.

फलस्वरूप यहां के निवासियों के बीच ग्रीष्म ऋतु शुरू होने के पहले ही पेयजल की घोर संकट उत्पन्न हो गई है. कई पंचायतों के अनेकों वार्डों के बसावटों में अब तक हर घर नल -  जल योजना के तहत नल - जल नहीं पहुंच पाया है. वहां नये चापाकल अथवा पुराने नलों की मरम्मत होना या नल - जल योजना के तहत नल लगाना अति आवश्यक है. अतः आग्रह है कि इलाके में सर्वेक्षण कराकर सभी खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती अथवा नल - जल योजना के तहत निर्माण कराने हेतु संबंधित विभाग को कार्रवायी करने की आदेश देने की कृपा की जाए.