बरनवाल महिला समिति पितृपक्ष मेला में नि:शुल्क नाश्ता का किया प्रबंध: भारती प्रदर्शनी
अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रजीत कुमार ने विधिवत तरीके से फीता काटकर किया उद्घाटन
विश्वनाथ आनंद :
गया (मगध बिहार): गया जी धाम में एक पखवाड़े तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क चाय, पानी, बिस्किट सेवा भाव से करने में अहम भूमिका निभाने वाले गया महानगर बनवाल महिला समिति संस्था का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रजीत कुमार ने फीता काटकर किया.
उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुषमा बरनवाल एवं संस्था के सचिव श्रीमती भारती प्रदर्शनी ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि मेरी संस्था सन 2016 से शिविर लगाकर प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष मेला में महिलाओं द्वारा तीर्थ यात्रियों को समर्पित भाव से सेवा देने का काम करती है. उन्होंने आगे कहा कि मानव सेवा करना एवं पीड़ितों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है.
उन्होंने आगे कहा कि पितृपक्ष मेला में मेरी संस्था के महिलाओं द्वारा बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते हुए सेवा देने का काम करते आ रही है. जिसके कारण आगंतुक तीर्थ यात्रियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कारगर कदम बताया. उन्होंने आगे कहा कि संस्था के महिलाएं 8:00 बजे सुबह से शाम 8:00 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं को समर्पित सेवा भाव देकर गया जी धाम के नामों को सदैव बरकरार रखने के लिए उत्तम कार्यों में जूटी है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अद्भुत कार्य किए हैं, जो रवर डैम लगाकर तीर्थ यात्रियों को समर्पित सेवा भाव देने का अवसर प्रदान किया है, जो काबिले तारीफ है.
उन्होंने आगे कहा कि कोषाध्यक्ष सुनीता बरनवाल, संगीता जी, मीना जी, मालती जी, अंजू जी, कार्यकारिणी संगीता जी, श्वेता, पूनम, अनु, अर्चना, निक्की ने अहम भूमिका निभाया है. उन्होंने आगे कहा कि अतिथि देवो भव का भाव के साथ संस्था सेवा देने में पूरी तरह से सक्षम साबित हो रहा है.