धनतेरस के दिन समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने अपने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के लिए किया लकी ड्रा का आयोजन
लकी ड्रा के माध्यम से निकाली गई लॉटरी में प्रथम विजेता बने पहलेजा निवासी, ब्रजेश कुमार, प्रथम विजेता को मिला टी0वी0एस0 कंपनी का राइडर मोटरसाइकिल
अजय कुमार पाण्डेय / प्रमोद कुमार सिंह :
औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाउदनगर अनुमंडल से महज दूरी पर ही औरंगाबाद दाउदनगर पटना मुख्य मार्ग, नेशनल हाईवे 139 पर स्थित सीपहा में आर0एस0 बी0 पी0 फ्यूल ( R.S.B.P FUEL ) पेट्रोल पंप पर धनतेरस के दिन यानी कि शनिवार दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को ही पेट्रोल पंप मालिक डॉक्टर प्रकाश चंद्रा द्वारा पेट्रोल पंप पर तेल लेने वाले अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा निकलवाकर कर ईनाम घोषित कर दिया, जिसमे प्रथम विजेता बने पहलेजा निवासी, ब्रजेश कुमार को टी0वी0एस0 कंपनी का राइडर मोटरसाइकिल प्राप्त हुआ. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक सह समाजसेवी, लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व ओबरा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी व लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश उपाध्यक्ष, डाक्टर प्रकाश चंद्रा ने अपने लकी ड्रा के प्रथम विजेता द्वारा कूपन नंबर पर दर्शाए गए मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क स्थापित कर जानकारी देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपना आधार कार्ड एवं हमारे पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद जो आपको कूपन है. उसे लेकर हमारे पेट्रोल पंप पर आ जाईए, और लकी ड्रा के माध्यम से जो आपने प्रथम विजेता के रूप में टी0वी0एस0 कंपनी का राइडर मोटरसाइकिल ईनाम जीता है. उसे जल्द से जल्द ले जाइए. तब प्रथम विजेता ने पेट्रोल पंप के मालिक से मोबाइल पर ही बात करते हुए कहा कि अभी तो मैं दूसरे जगह आ गया हूं सर. लेकिन अपना सारा डॉक्यूमेंट लेकर आपके पेट्रोल पंप पर दीपावली के दिन ही आकर अपना जीता हुआ ईनाम टी0वी0एस0 राइडर मोटरसाइकिल ले लूंगा.
इसके बाद जब द्वितीय ईनाम के रूप में लकी ड्रा के माध्यम से 32 इंच का एल0ई0डी0 टी0वी0 जीतने वाले विजेता ठाकुर बिगहा निवासी, प्रमोद कुमार से भी संपर्क स्थापित कर पेट्रोल पंप मालिक ने जानकारी दी. तब इनाम जीतने वाले ग्राहक ने मजाक समझ गया, और मोबाइल पर ही बात करते हुए कहा कि मुझे बेवकूफ बना रहे हैं क्या? तब समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने भी हंसते हुए ही कहा कि दाउदनगर से मैं पेट्रोल पंप का मालिक डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ही बोल रहा हूं. तब ग्राहक को भरोसा हुआ, और कहा कि मैं आपका पेट्रोल पंप पर अपना डॉक्यूमेंट लेकर आऊंगा, और अपना ईनाम ले लूंगा.
तब समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने तृतीय ईनाम के रूप में डिनर सेट जीतने वाले विजेता दाउदनगर निवासी अंशु कुमार सिंह से भी संपर्क स्थापित कर जानकारी दी. इसके बाद चतुर्थ ईनाम के रूप में जीतने वाले 10 विजेताओं को इलेक्ट्रिक आयरन तथा पांचवा ईनाम के रूप में जीतने वाले 20 विजेताओं को कप प्लेट सेट देने के लिए भी ग्राहकों द्वारा पेट्रोल पंप से खरीदी गई तेल कूपन पर अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर बारी बारी से सभी लोगों से संपर्क स्थापित कर अपने अपने ईनाम ले जाने के लिए सूचित किया, एवं धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी. ध्यातव्य हो कि इसके पहले भी दाऊदनगर निवासी, समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश चंद्रा द्वारा होली के वक्त इसी पेट्रोल पंप पर पहली बार लकी ड्रा खेलाया गया था, जिसमें लाल बहादुर कुमार को प्रथम ईनाम के रूप में अपाचे 160 मोटरसाइकिल मिली थी. जो रामपुर कोनी निवासी, पोस्ट बेलसार, जिला अरवल के रहने वाले थे.
इस प्रकार से इनके पेट्रोल पंप पर यह दूसरी बार लकी ड्रॉ खेलाया गया. जो जिले के लिए भी एक मिसाल के रूप में ही सबके सामने है. इसके अलावे कार्यक्रम समाप्ति पश्चात जब संवाददाता ने समाजसेवी सह पेट्रोल पंप के मालिक डॉक्टर प्रकाश चंद्रा से सवाल पूछा कि आपके पेट्रोल पंप पर आज ग्राहकों को प्राइस दिया गया. आपको कैसा लग रहा है?
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्राइस लेने वालों को अच्छा लग रहा होगा. हम को देख करके खुशी हो रही है. ग्राहक चुंकि तेल लेते हैं. तेल लेने के साथ साथ भरोसा भी, और उसके कारण हमारा पूरा कर्मचारी आपको परिवार समझ चुका है. हम लोग की इच्छा होती है कि ग्राहक जिनके बल पर हम ये सब काम को चला पा रहे हैं. उनको भी कुछ रिटर्न किया जाए. रिटर्न गिफ्ट के रूप में कुछ दिया जाए. इसके पहले हम लोगों ने होली के वक्त भी मोटरसाइकिल और कई ईनाम के रूप में दिए थे.
उसी कड़ी में फिर दूसरी बार भी हम लोगों ने घोषणा किया था कि धनतेरस के अवसर पर अपने लकी ड्रा के माध्यम से विजेता जो ग्राहक होंगे. उनको प्रथम पुरस्कार में टी0वी0एस0 राइडर बाइक, द्वितीय पुरस्कार के रुप में एल0ई0डी0 टी0वी0 32 इंच बी0पी0एल0 कंपनी का, तृतीय पुरस्कार में डिनर सेट, चतुर्थ पुरस्कार के रुप में इलेक्ट्रिक आयरन 10 लोगों को एवं पंचम पुरस्कार के रुप में 20 लोगों को कप का सेट दिया गया है.
सभी लक्की के विजेताओं को फोन करके सूचित कर दिया गया है, जिनके पास कुपन है वो भी. नहीं कूपन है, तो वे अपना आधार कार्ड दिखाएंगे. उनका नाम और मोबाइल नंबर से उनका वेरिफिकेशन करके उनको ईनाम दे दिया जाएगा, क्योंकि सभी हमारे कीमती ग्राहक हैं. ग्राहक भगवान होते हैं. लक्ष्मी पूजा है. हमारे लिए लक्ष्मी है. तब संवाददाता ने डॉक्टर प्रकाश चंद्रा से सवाल पूछा कि कूपन का जो कार्यक्रम चलता है. वह सालों भर निरंतर चलता है,या कभी कभार जो है सिर्फ फेस्टिवल के मौके पर ही चलता है?
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब से मैंने अपने पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया है. नवंबर में पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ था. उसके बाद मैं अपने ग्राहकों को उपहार दिया होली में. अभी फिर धनतेरस में दिया गया है, फिर 25 दिसंबर को या नव वर्ष के उपलक्ष्य में उसी दिन पुरस्कार की घोषणा होगी. जो अगली बार दिया जाएगा. इसी तरह का आयोजन एक साल का मनाया जाएगा.
तब सवाल पूछा कि इस प्रकार का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य क्या होता है? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ग्राहकों को जोड़े रखना, उनको यह एहसास दिलाना कि ना सिर्फ हम आपसे कमाते हैं, बल्कि रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हम आपको भी लौटाते हैं, और उनके साथ और ज्यादा लगाव, जुड़ाव, संबंध मजबूत करने की एक कोशिश मात्र है.