लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर अरुण कुमार पहुंचे औरंगाबाद

लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर अरुण कुमार पहुंचे औरंगाबाद

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जहानाबाद के पूर्व सांसद, डॉक्टर अरुण कुमार शनिवार दिनांक - 11 नवंबर 2023 को औरंगाबाद पहुंचे! जहां अपने पार्टी के जिला संयोजक व प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवास पर भी संध्या के वक्त पहुंच कर पार्टी से संबंधित बातें करते हुए मौके पर उपस्थित पत्रकारों से भी वार्ता किया!

इस मौके पर उपस्थित पत्रकार से बातचीत के क्रम में ही जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, डॉक्टर अरुण कुमार ने व्यान देते हुए कहा कि महान ज्ञानी चाणक्य ने भी कहा है कि यदि मानसिक रूप से फिट नहीं हैं, तो उनको वोटिंग राइट भी ले लेना चाहिए!

वर्तमान बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार मानसिक रूप से बीमार हैं! इसलिए मैंने बिहार के महामहिम एवं केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया है, कि बिहार की 13 करोड़ जनता को ऐसे ही नहीं छोड़ दिया जाना चाहिए! बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए! सदन के वक्तव्य को कोई भी सभ्य परिवार नहीं देख सकता! जब तक बिहार में सरकार बर्खास्त नहीं होगी! तब तक हम लोग भी आंदोलन जारी रखेंगे!