रफीगंज में संपन्न हुआ लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का समीक्षा बैठक
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :
औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज स्थित एक निजी होटल के मीटिंग हॉल में शनिवार दिनांक 03 सितंबर 2022 को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का समीक्षा बैठक संपन्न हो गया है, जिसमें रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर पड़ने वाली रफीगंज प्रखंड एवं मदनपुर दोनों प्रखंडों से सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर भी समीक्षा बैठक को लेकर जबरदस्त उमंग देखी गई. साथ ही जब लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) प्रदेश सचिव, रफीगंज प्रभारी एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके, मनोज कुमार सिंह कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निर्धारित समयानुसार पहुंचे, तो मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश में होकर मनोज कुमार सिंह के समर्थन में खूब नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं का नारा था. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का नेता कैसा हो? मनोज कुमार सिंह जैसा हो. मनोज कुमार सिंह जिंदाबाद. इसी नारेबाजी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रह चुके, मनोज कुमार सिंह ने भी हाथ जोड़कर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते रहे. इसके बाद पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीधे मीटिंग हॉल में पहुंच गए. जहां टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके कमलेश शर्मा, प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, प्रदेश महासचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके सरुण पासवान, कुटुंबा देव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुकी महिला नेत्री, कुसुम देवी, महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, वरीय लोक जनशक्ति पार्टी नेता, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, संगठन महामंत्री, रणधीर कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के नवनियुक्त प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी औरंगाबाद, रोहित कुमार, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, विजय यादव, भदवा पंचायत सुरेश पासवान, बौर पंचायत, जितेंद्र पासवान, गोरडीहा पंचायत, युगेश पासवान, भदुकी कला पंचायत, दिलीप पासवान, लोहरा पंचायत, मुरारी पासवान, पौथु पंचायत, श्याम पासवान, चरकावा पंचायत, प्रमोद पासवान, चंदन पासवान, गिरिजा पासवान, शालिग्राम पासवान, सुरेश पासवान, रामबली पासवान, महामाया पासवान, विपिन पासवान, श्री पासवान, कृष्णा पासवान, नन्हक चौधरी, बलार पंचायत, पिंटू कुमार, सरोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, जिला प्रधान महासचिव, विभीषण गहलौत,किरण देवी, सरिता देवी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में शामिल मंतोष पासवान, धर्मेंद्र पासवान, रिंकू देवी, सुकेद्र मेहता, ऋषि कुमारी, के साथ साथ पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इसके बाद मंच पर बैठे समस्त पार्टी पदाधिकारियों को बारी बारी से माला, पगड़ी पहनाकर, अंग वस्त्र प्रदान करते हुए भव्य स्वागत भी किया गया. इसके बाद नियमानुकूल तरीके से लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में आए हुए नये नये पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सदस्यता दिलाकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत करते हुए पार्टी से जोड़ा गया. जो अब अब लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के लिए काम करेंगे.
इसी अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश सचिव, रफीगंज विधानसभा प्रभारी एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह को जब मंच से बोलने का मौका मिला, तो मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि इतनी लंबी मीटिंग चल रही है.
आज हम लोगों के जिला प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह को भी रफीगंज कार्यक्रम में आना था. मगर कल पटना में उनका अचानक कार्यक्रम लग गया. इसी वजह से इस कार्यक्रम में नहीं आ पाये. साथ ही पार्टी में बेहतर कार्य करने हेतु मैं प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के अलावे सभी पार्टी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद देता हूं. जो संगठन की मजबूती हेतु लगातार दिन रात मेहनत कर रहे हैं. हम लोगों ने जिस विकट परिस्थितियों में भी अपनी अपनी उपस्थिति दिखाई है. यह काफी गर्व की बात है.
विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनता दल यूनाइटेड मुखिया व बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने डिमांड के रूप में अड़ियल रवैया अपनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह के सामने शर्त रखा था कि चाहे तो आप जनता दल यूनाइटेड या लोक जनशक्ति पार्टी को ही अपने साथ में रखिए.
यह निर्णय लेना आपका काम है. यही वजह से लोक जनशक्ति पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान ने भी पूरे बिहार में अकेले ही दम पर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया. आज हम लोगों की पार्टी में भले ही कोई जीता हुआ नेता नहीं है. विधायक नहीं बना है. फिर भी आज मुख्यमंत्री की रेस में माननीय, चिराग पासवान जी का नाम सबसे आगे है. यह आप लोगों का ही देन है.
इसके बाद प्रदेश सचिव, मनोज कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कल ही औरंगाबाद में बी0जे0पी0 के एक मंत्री, नंदकिशोर यादव आए हुए थे. मैं मीडिया के माध्यम से प्रकाशित सभी खबरों पर भी हमेशा नजर रखता हूं. भाजपा के उस कार्यक्रम में कुल 05 नेता के अलावे 04 श्रोता ही थे. जो भौकाल बनाए हुए थे, तो समझ में आ गया कि पार्टी क्या है? आज हमारे बातों को जिस प्रकार से मीडिया हमेशा प्रकाशित कर रही है. इसी प्रकार यदि हम लोगों की बातों को मीडिया हमेशा निष्पक्ष रूप से प्रकाशित करती रही, तो निश्चित ही हम लोगों के पार्टी में की गई बात सबके सामने सच आएगा, और लोग हम लोगों के पार्टी से अवश्य जुड़ेंगे.
इसके बाद प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने पार्टी के अंदर भितरघात करने वालों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति के पॉकेट का बनकर मत रहिए. आज वैसे लोगों को भी मैं आगाह कर दे रहा हूं कि यदि जरूरत पड़ी, तो मैं पार्टी में नया नियुक्ति भी करूंगा. यदि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के पार्टी एवं माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, चिराग पासवान में विश्वास है, तो पार्टी में काम कीजिए. नहीं तो रास्ता भी देख लीजिए. क्योंकि आप लोग यह भी जान लीजिए कि ऊपर वाला भी बैठा हुआ है. कर्मों का फल भी यही मिल जाता है. पार्टी में लोग आते ही जाते रहते हैं.
इसलिए आप लोग उसके चक्कर में मत पड़िए. इसके बाद मजाकिया लहजे में ही कहा कि पिछले संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में, तो लोगों ने मुझे यह भी कहा था कि हम लोग पहले से ही सट्टा में बुक होकर गाड़ी में घूम रहे थे. लेकिन आपका चुनाव में नाम ही अंत में आया.
इसीलिए आज मैं भी खुश रहता हूं. इसके बाद मदनपुर प्रखंड के बारे में भी हिदायत देते हुए कहा कि यह अक्षमय मामला है. इमानदारी पूर्वक संगठन में सुधार कीजिए. सर्वप्रथम इस बात पर ध्यान दीजिए. इसके बाद संगठन महामंत्री, रणधीर कुमार सिंह को भी हिदायत देते हुए कहा कि मदनपुर प्रखंड में यदि 19 पंचायत है, तो कम से कम पार्टी संगठन को विस्तार करने के लिए 19 दिन का समय अवश्य दीजिए, अन्यथा आपको भी पार्टी से हटा दिया जाएगा. पार्टी के सभी लोग कहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री माननीय, चिराग पासवान को ही बनाना है. तब आखिर ये माननीय, चिराग पासवान जी बिहार के मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे? इसलिए आप लोग इस बात को गंभीरता से लेते हुए संगठन विस्तार के लिए इमानदारी पूर्वक कार्य करें.
ध्यातव्य हो कि इसी कार्यक्रम में प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सारे कार्यकर्ताओं को कदम से कदम मिलाकर एक साथ काम करना चाहिए. पार्टी में कोई भी पद छोटा नहीं होता है. कोई भी कार्यकर्ता द्वारा सम्मान लेने से ही प्राप्त होता है. संगठन में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने से ही किसी कार्यकर्ता को भी सम्मान मिलता है. नहीं तो सिर्फ मंच पर पहुंचकर माला पहनने से ही सम्मान नहीं मिलता है. आप लोग कुछ ऐसा काम करके देखिए कि उस पर माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान जी की भी नजर चली जाए. आपकी बात पूरे हिंदुस्तान में छा जाए. आज सिर्फ पार्टी में थोड़ा सा पानी डालने की जरूरत है. तब निश्चित ही 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय, चिराग पासवान होंगे.
इसके बाद स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, शिक्षा, बेरोजगारी इन चारों चीजों की बात ही नहीं करनी पड़ेगी. इसलिए आप प्रण लेकर पार्टी में उसी हिसाब से काम करें. वही लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष की ओर से आप लोगों का हार्दिक अभिनंदन, वंदन. आज हम लोग संगठन की समीक्षा करने के लिए एकत्रित हुए हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय, चिराग पासवान भी लगातार पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. कहीं हत्या, कहीं डकैती, कही बलात्कार हो रहा है. इस सुशासन की सरकार में. लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय, चिराग पासवान बिहार में लगातार काम कर रहे हैं. उसी को लेकर आज हम लोगों को समीक्षा करना है, ताकि आगामी चुनाव में काम आ सके. इसके बाद संबोधन के दौरान ही पार्टी जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि दुःख की बात है कि आज समीक्षा बैठक में मदनपुर प्रखंड की उपस्थिति शून्य है. सिर्फ अध्यक्ष मौजूद है. यह संतोषजनक नहीं है. ग्रुप में भी हमने 08 दिन पूर्व ही पत्र जारी कर दिया था. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने मंच से संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान को भी हिदायत देते हुए कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ में सिर्फ चिकित्सक ही होंगे. इसके बाद उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि सिर्फ पासवान समाज में ही चिकित्सकों की उत्पत्ति नहीं हुई है. जिस प्रकार का आपने लिस्ट सौपा है. सभी समाज को पार्टी में जोड़कर रखिए. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने मंच से संबोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 तारीख को प्रदेश से संगठन मंत्री, सभी प्रकोष्ठों को देखने के लिए माननीय, इंजीनियर रविंद्र सिंह औरंगाबाद आ रहे हैं. वर्तमान हमारे 13 प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष कार्यरत है. इसके बाद मन से संबोधित करते हुए कहा कि रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान जी की पत्नी भी उपाध्यक्ष है. आक्रोश मार्च पटना में प्रशासन द्वारा औरंगाबाद के ही टीम में शामिल दो महिला को सर फोड़ दिया गया था. जो लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के लिए दिन रात काम करती है. जिसमें महिला सेल की जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा भी शामिल थी. इसके अलावे कार्यक्रम में ही पार्टी जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में जिला प्रभारी ने लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) से पद मुक्त कर दिया है. प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा को रिमाइंडर भी किया गया था. इसलिए अब नवनियुक्त प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, रोहित कुमार हो गए हैं. मंच संचालन कर्ता, उपेंद्र कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हमारी मां होती है. ठीक उसी प्रकार पार्टी के जिलाध्यक्ष भी पिता समान होते हैं. इसलिए पार्टी में विश्वासघात नहीं होना चाहिए. यदि पार्टी से विश्वासघात करता है, तो वह आतंकवादी होता है. कार्यक्रम में लोजपा के वरीय नेता, वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि रफीगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में बंदरबांट हो रही है. 25 से 30 हजार रुपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन ली जा रही है. इसलिए सर्वप्रथम लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के सभी कार्यकर्ताओं को इस मामले में जगाएं, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. हम लोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय, चिराग पासवान जी का नारा ही है कि धर्म न जात, करे सब की बात.
माननीय, चिराग पासवान जी का कहना है कि आप लोग सब चिराग बनकर काम करें, तो कोई जरूरी नहीं की हर कार्मिक चिराग पासवान जी को बुलाकर ही काम करें. आज मेरे पास ही कुछ लोग आए हुए हैं. जिनका थाना का काम है. यदि इनका काम ही नहीं करेंगे, तो हम लोगों के पार्टी संगठन से क्यों जुड़ेगा? रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी मैं बात किया था. वो घुस ले रहा है. इसलिए इसी प्रकार छोटा छोटा काम करें. तब मंच संचालनकर्ता ने भी वरीय नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह की बातों का मंच पर समर्थन किया.
अंत में लोजपा के वरीय नेता, विरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम लोग एकजुट रहेंगे, तो जरूरत पड़ने पर प्रखंड स्तर पर भी धरना देने का काम करेंगे. चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जाति पार्टी में पार्टी को मत बदलिए. जहां भी रहे. चिराग जलाने का काम कीजिए. मंतोष पासवान ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ भाषण देने से संगठन मजबूत नहीं होगी. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में रफीगंज प्रखंड के अंतर्गत कुल 23 पंचायत तथा मदनपुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 19 पंचायत है.
इसी कार्यक्रम में जिला प्रभारी बनकर रफीगंज पहुंचे कमलेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में पद कोई भी छोटा नहीं होता है. पार्टी नेता को आंख, कान सब होता है. मैं भी 15 वर्षों से राजनीति कर रहा हूं. मैं प्रखंड अध्यक्ष भी रहा हूं. लगातार 40 वर्षों तक हमारे लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने डी0एस0पी0 की नौकरी त्याग कर सभी पॉलिटिकल पार्टी के साथ अपनी पार्टी बना कर केंद्र सरकार में रहकर काम किया. जिनके चरित्र पर कभी भी एक रुपया तक का भी दाग नहीं लगा. उसी प्रकार उनके एवं माननीय चिराग पासवान जी की पार्टी में निति, सिद्धांतों पर चलकर ईमानदारी पूर्वक काम कीजिए. हमारे पार्टी के संस्थापक माननीय स्वर्गीय, रामविलास पासवान जी ने ही सर्वप्रथम नारा दिया था कि हम उस घर में दीया जलाने चले हैं, जहां सदियों से अंधेरा है.
कोरोनाकाल के वक्त से लेकर अभी तक जो गरीबों को राशन का भी सपना पूरा हुआ. ठेला चलाने वाले को भी केंद्र सरकार ने राशन देने का काम किया. इसके लिए मैं केंद्र सरकार को भी धन्यवाद देता हूं. हमारे पार्टी संस्थापक स्वर्गीय, रामविलास पासवान जी काफी दूरदर्शी सोच के थे. इसीलिए उन्होंने गरीबों के लिए भी यह योजना पहले ही बनाई थी. दलित नेता एवं सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाले भी हमारे पार्टी के संस्थापक, माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ही हुए. जो 10% स्वर्ण समाज को भी आरक्षण देने की बात लोकसभा में की. इसलिए आप लोगों से भी मेरा अनुरोध है कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के नीति, सिद्धांतों को प्रत्येक प्रखंड स्तर, प्रत्येक पंचायतों में गांव गांव तक जाकर जनता को बताना होगा. मैं भी चुनाव लड़ा था. बुद्धिजीवी, समाजसेवियों से भी मिला था. चुनाव में हारे या जीते. लेकिन सबका कहना था कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का जो विजन डॉक्यूमेंट आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय, चिराग पासवान के पास है. वह किसी भी पॉलीटिकल पार्टी के पास नहीं है. इसलिए मैं लोक जनशक्ति पार्टी को ही अपना कीमती मत दूंगा.
अंत में मैं आप लोगों से यह भी अपील करना चाहता हूं कि अपने अपने मकान पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का झंडा अवश्य लगाएं, जिससे यह पहचान हो सके, कि मेरा पार्टी का कार्यकर्ता है. 2025 में माननीय, चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री, फिक्स्ड है. सिर्फ आप लोगों को मेहनत करने की जरूरत है. अब समय भी काफी हो चुका है. बारिश का भी माहौल है. इसलिए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की जाती है.
ध्यातव्य हो कि रफीगंज में मीटिंग भी लगभग तीन घंटे से ऊपर चली. इसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने पर मंच से ही बार बार सभी लोगों से अपील किया गया कि रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान जी के घर पर सभी लोगों के लिए खाना खाने के लिए व्यवस्था की गई है. इसलिए आप लोगों से बार बार अनुरोध है कि खाना खाकर अवश्य जाएं, ताकि खाना बर्बाद ना हो सके. इसके बाद कार्यक्रम समाप्त कर दी गई.