मिलनसार इंसान की हुई पटना में अचानक मृत्यु, कारण का नहीं चला पता
sociable person Deepak Khatri
औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर - पंचायत, रफीगंज निवासी व मिलनसार चाय दुकानदार दीपक कुमार खत्री के साथ गुरुवार दिनांक - 01 मार्च 2023 को अचानक अपने बहन के घर पटना में ऐसी घटना घटी जिससे नगर पंचायत, रफीगंज वासियों के दिलों दिमाग से भी ये बातें नहीं उतर पा रही है. यह तो किसी इंसान या डॉक्टर के हाथ में नहीं है. हर नफ़्स यानि जानदार को एक दिन मौत का मज़ा चखना है. ऐसा होना भी स्वाभाविक है, क्योंकि रफीगंज का मिलनसार व्यक्ति व चाय - नाश्ता का दुकान चलाने वाला दुकानदार अपने बहन के घर पटना गया था. इसी बीच अचानक बहन के घर पर ही दीपक कुमार खत्री की तबीयत खराब हो गई.
तब आनन-फानन में बहन के घर वालों ने नेपटना में ही बेहतर इलाज कराने का प्रयास किया लेकिन मृत्यु को नहीं टाला जा सका और मिलनसार भाई दीपक कुमार खत्री ने दुनिया को अलविदा कहते हुए ईश्वर की शरण ले ली. जिससे नगर पंचायत, रफीगंज वासियों को इस बात की दर्दनाक खबर मिलते ही पूरा शहर में माहौल गमगीन हो गया.
घटित घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिजनों ने मृतक का शव लेकर नगर पंचायत, रफीगंज स्थित आवास पर वार्ड नंबर - 10 में पहुंचे. फिर पीड़ित परिजनों ने दिल्ली में रह रहे अपने परिजनों का इंतजार करते रहे. इसके बाद दिल्ली से जब परिजन अपने घर रफीगंज पहुंचे. तब जाकर शुक्रवार दिनांक - 03 मार्च 2023 की सुबह नगर पंचायत, रफीगंज स्थित महादेव घाट में मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया! लेकिन समाचार प्रेषण पूर्व तक मृतक के विचारों को देखते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने वाले के लिए लोगों का ताता लगा रहा.
- अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा