गठबंधन धर्म में मर्यादा होती है: राजू तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने कहा कि वे क्या क्या अनाप शनाप बोलते हैं, उन्हीं से पूछिए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान भाजपा के शीर्ष नेताओं से हमेशा संपर्क में हैं.
अजय कुमार पाण्डेय:
पटना: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी जब रविवार दिनांक - 18 फ़रवरी 2024 को तकरीबन 2.00 बजे दिन में अपने प्रदेश कार्यालय पटना में ही अपने सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठे हुए थे.
तब मौके पर उपस्थित संवाददाता ने उपस्थित सभी लोगों के समक्ष ही सवाल पूछा कि हाजीपुर लोक सभा सीट का क्या होगा. चिराग पासवान के संबंध में तो इनके चाचा व केन्द्रीय मंत्री, माननीय पशुपति पारस कहते हैं कि वो एन0डी0ए0 का हिस्सा ही नहीं है, क्योंकि यदि एन0डी0ए0 का हिस्सा होते. तब पिछले संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू मुखिया नीतीश कुमार के साथ साथ भाजपा के विरोध में भी कई सीटों पर अपना पार्टी का उम्मीदवार कैसे खड़ा कर देते.
इसके अलावे अभी हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी जब विधानसभा का चुनाव हुआ. तब उसमे भी कई राज्यों में एन0डी0ए0 के विरोध में ही उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. जहां नोटा से भी कम मत प्राप्त हुआ. जैसे कहीं 100 मत, कहीं 125 मत, तो कहीं 150 के लगभग ही मत प्राप्त हुआ. तब कैसे कहते हैं कि हम एन0डी0ए0 के ही हिस्सा है.
इसके बाद चाचा पशुपति पारस यह भी कहते हैं, कि जब हमारे बड़े भाई साहब कोरोनाकाल से पहले जीवित थे. तब उन्होने ही मेरे सर पर हाथ रखकर कहा था कि पारस तुम हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ो. जितना मुझ पर तुम पर भरोसा है. उतना अपना पुत्र चिराग पासवान पर भी नहीं है, और ऐसे भी चिराग पासवान तो जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ ही रहा है. तब मैं हाजीपुर लोकसभा सीट को कैसे छोड़ दूंगा.
इसके अतिरिक्त भी चाचा पशुपति पारस बहुत कुछ बोल गए हैं. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने कहा कि वे क्या क्या अनाप शनाप बोलते हैं, उन्हीं से पूछिए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान भाजपा के शीर्ष नेताओं से हमेशा संपर्क में हैं.
तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि यदि आपके पार्टी के नेता चिराग पासवान की जगह पर गठबंधन में चाचा पशुपति पारस को ही हाजीपुर की सीट मिल जाती है. तो आपके नेता चिराग पासवान क्या करेंगे. तब प्रदेश अध्यक्ष ने पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मै अगर मगर पर विश्वास नहीं करता हूं. मैं आपसे हमेशा कह रहा हूं, कि मेरे नेता भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार संपर्क में हैं, बात हुई है. मेरे नेता हर हाल में हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. मेरे नेता कभी भी किसी से कटुता की बात ही नहीं करते हैं. तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद तो हमेशा मुख्यमंत्री, नितीश कुमार का ही विरोध किया है. लेकिन अब बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार फिर से एन0डी0ए0 में ही आ गए. तो अब आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या करेंगे.
तब प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी भी किसी से कटुता की बात ही नहीं करते हैं. बिहार के मुख्य्मंत्री, नीतीश कुमार जी से भी हमारे नेता का व्यक्तिगत कोई लड़ाई नहीं है. नीतियों की लड़ाई है. हमारे नेता आज भी उनका सम्मान करते हैं. आपने भी देखा कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जहां भी मिलते हैं, तो उनका पैर छूकर ही आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मेरे नेता एन0डी0ए0 में हैं, और एन0डी0ए0 के नेतृत्व पर ही विश्वास करते हैं. इसलिए हम लोग गठबंधन धर्म का सम्मान करते हैं. गठबंधन धर्म की मर्यादा होती हैं.
तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि चर्चा है कि आप भी चुनाव लड़ेंगे. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने कहा कि यदि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान चाहेंगे, तो चुनाव लडूंगा, नही तो कोई बात नहीं. गठबंधन धर्म में मर्यादा का पालन करूंगा.
तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि आपकी पार्टी बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तब पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि यह सब पिक्चर कब क्लियर होगा. कि आपकी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंतजार कीजिए.
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार संपर्क में हैं. एक दो सप्ताह में सब कुछ क्लियर हो जाएगा. ज्ञात हो कि इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व गया जिला सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह, प्रदेश सचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, कुसुम पासवान, औरंगाबाद जिला के प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, सतीश कुमार सिंह, विनीता सिंह, संजय सिंह, रविंद्र सिंह, चंदन, कुंदन सभी लोग मौजुद थे.