विराज सागर दास ने चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को दीं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Viraj Sagar Das gave hearty congratulations and best wishes to the people of the state on Chaitra Navratri
बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास जी ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्-2080 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।
विराज सागर दास ने कहा कि सृजनात्मक ऊर्जा की आराधना का पर्व नवरात्रि, समाज और राष्ट्र के प्रति रचनात्मक सोच पैदा करता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यां के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यही संकल्प लेना चाहिए।
अपने बधाई सन्देश में विराज सागर दास जी ने कहा है कि चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। चैत्र नवरात्रि से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है। इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्रि का महत्व है।इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है।