अक्षय तृतीया को धूमधाम से मनाई जाएगी विष्णुधाम महोत्सव
दो दिनों तक चलने वाली इस महोत्सव में स्थानीय एवं बाहरी कलाकार भी होंगे शामिल
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जम्होर गांव के बगल में चर्चित विष्णुधाम मंदिर अवस्थित लक्ष्मी नारायण विवाह मंडप मे विष्णुधाम महोत्सव 2024 आयोजन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष, अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम समिति उपाध्यक्ष एवं जम्होर पंचायत के पूर्व मुखिया, सुरेंद्र गुप्ता ने आए हुए सदस्यों का स्वागत किया, तथा उपस्थित सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा है कि विगत तीन वर्षों से हम इस महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करते रहे हैं. यह हमारा चौथा महोत्सव है. हम बड़े सौभाग्यशाली हैं, कि इस मंदिर के स्थापना दिवस तथा भगवान विष्णु के शुभ दिवस पर चौथा महोत्सव मनाने जा रहें हैं.
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए महोत्सव के स्थापना काल से जुड़े औरंगाबाद जिले के अधिवक्ता तथा विष्णुधाम महोत्सव के प्रधान संरक्षक, सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महोत्सव को शुरुआत करने के लिए मैने बेहद प्रयास किया था, परन्तु मै सफल नहीं हो पा रहा था. फिर मैने भाई अजीत कुमार सिंह को इसके लिए उत्साहित किया. तब तैयार हो गए. 2021 से यह महोत्सव सौ - डेढ़ सौ प्रयोजकों के सहयोग से सफलता पूर्वक मनाया जा रहा है. फिर भी बिहार सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पवित्र तथा मोक्षदायिनी स्थल के प्रति उदासीन है. यह आश्चर्य जनक है. जिस स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग जुटते हों. सरकारी मेला हो. पितरों के मोक्ष के लिए जहां प्रथम पिंडदान होता है. उसे पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित नही किया जाना आश्चर्य जनक लगता है. इस महोत्सव का उद्देश्य है, कि इस स्थल को देश और दुनिया के मानचित्र पर लाना है.
इस महोत्सव के उपाध्यक्ष एवं पौथू पंचायत के पूर्व मुखिया, संजीव दुबे ने कहा कि हमने इस स्थल को बचपन से देखा है. इसमें स्थानीय श्रद्धालु जनों के सहयोग से ढेर सारे बदलाव भी हुए हैँ. लाखो लोगों की आस्था इस स्थल से जुडी हुई है. इस स्थल का विकास नितांत आवश्यक है. सड़क क्षतिग्रस्त है. धर्मशाला धाराशाई होने के कगार पर है. इसलिए जिला प्रशासन और सरकार से आग्रह करेंगे, कि यह स्थल पूर्ण विकसित हो.
अपने अध्यक्षीय भाषण में अजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह विष्णुधाम मंदिर अत्यंत जीवंत एवं कृपा बरसाने वाला मंदिर है. भगवान विष्णु की कृपा बरसती रहती है. इसका साक्षी मै खुद हूँ. आज मेरे दोनो बेटे खुशहाल हैं, पदाधिकारी हैँ. वर्ष 2021 से यह महोत्सव हो रहा है. तब से लेकर आज तक जम्होर और आस - पास के कई नौजवानों एवं युवतियों को सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई है. मुझे गर्व है कि वैसे सरकारी नौकरी प्राप्त युवा - युवती इस महोत्सव में आंशिक दान देकर प्रयोजक बने, और खुश हाल हैं. जिस स्थल का दर्शन करने देश के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश गण पधारे हों. उसे पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित नही किया जाना दिल में दर्द उत्पन्न करता है. हम सभी प्रयासरत हैं, और शीघ्र सफल होंगे.
इसके बाद कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई. जिसमें हुआ कि प्रातः 7:30 सात बजे शोभा यात्रा, 8:00 बजे से भगवान श्री हरि विष्णु जी की विशेष पूजा, 10:30 बजे से उद्घाटन, 12:00 बजे से शैक्षणिक एवं क्रीड़ा से संबंधित प्रतियोगिता, वाद - विवाद, निबंध लेखन, रंगोली, क्विज, क्रिकेट मैच, वाली बॉल इत्यादि प्रतियोगिता, महिला फुटबॉल मैच का भी आयोजन, लोक गीत, लोक नृत्य ,पारम्परिक कीर्तन, भजन इत्यादि किया जाएगा. जो महोत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र बनेगा. साथ ही इन सभी कार्यक्रमों के मद्देनजर विभिन्न उप समितियां भी गठित की गई. जिसमें मंच एवं साज - सज्जा के संयोजक, सुरेंद्र गुप्ता को बनाया गया. युवा समिति का गठन हुआ. जिसके संयोजक, अमन राज अधिवक्ता बनाए गए.
कोष संग्रह समिति के संयोजक, अजीत कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी संरक्षक, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सह प्रभारी अजीत कुमार सिंह तथा संजीव दुबे शोभा यात्रा के प्रभारी, रामध्यान साव एवं सुरेश विद्यार्थी, सरकारी मान्यता प्रदान करवाने हेतु उप समिति के संयोजक, राजीव कुमार सिंह, बबलू, सम्मान समारोह के संयुक्त संयोजक, सिद्धेश्वर विद्यार्थी एवं अजीत कुमार सिंह तथा सुरेंद्र गुप्ता बनाए गए. प्रचार - प्रसार हेतु युवा समिति को अधिकृत किया गया. सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष, दिलावर सिंह एवं सह कोषाध्यक्ष, राम ध्यान साव को मनोनीत किया गया.
पूजा के यजमान, अशोक कुमार शौंडिक होंगे. पीकू सिंह, सुनील कुमार राणा, मुन्ना कुमार सिंह, अशोक शौंडिक, महंत बालकनानंद ब्रह्मचारी,,शंकर कुमार, दिलावर सिंह, प्रेम जीत सिंह, अधिवक्ता, दीपक कुमार वर्मा, मधुसूदन कुमार त्रिवेदी, श्री प्रकाश पासवान, छोटू कुमार, पवन कुमार, सत्य चंडी महोत्सव अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, अमरजीत सिंह बाबू इत्यादि उपस्थित रहे. इस बैठक में मंच संचालन अध्यक्ष, अजीत कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन, संजीव दुबे जी किया.